Home जौनपुर ओवरटेक करने को लेकर बरातियों से मारपीट व तोड़फोड़

ओवरटेक करने को लेकर बरातियों से मारपीट व तोड़फोड़

570
0

दूसरे पक्ष की एक बाइक जलाकर पानी से भरे नहर में फेंका

पुलिस ने बाइक फूंकने की बात से किया इनकार

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी-रानीमऊ मार्ग पर सोमवार की रात जा रहे बरातियों की बोलरो ओवरटेक करने के दौरान पास न मिलने पर पिकअप चालक और बरातियों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी। मारपीट क बीच बरातियों की बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दी गयी। इस पर नाराज बरातियों ने एक बाइक जलाकर पानी से भरे नहर में फेंक दिया।

मामला तूल पकड़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल बढ़ने से रोक लिया। पुलिस की मौजूदगी में शादी सकुशल संपन्न होने के बाद बाद बराती सुरक्षित वापस चले गये। मामले में समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष की तरफ से थाने में तहरीर नहीं दी गयी थी।

पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव से रानीमऊ गांव में बारात जा रही थी। रास्ते में बरातियों की एक बोलेरो जीप ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा थाने की पुलिस फोर्स और डायल 100 नं. पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को संभाल लिया। जबकि सूत्रों की माने तो गोरारी-रानीमऊ पर पटरियां क्षतिग्रस्त होने से बरातियों से भरी बोलेरो चालक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे पिकअप को पास नहीं दे पा रहा था। लेदरही गांव के निकट पास मिलने पर पिकअप चालक ने बोलेरो रुकवा लिया। इसपर कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी। यहां मौजूद कुछ लोगों ने बीचबचाव किया।

इस दौरान रानीमऊ निवासी पिकअप चालक ने अपने घर मोबाइल से काल कर दिया। बरातियों की बोलेरो गांव के पास पहुंचते ही रुकवा लिया गया। और फिल्मी स्टाइल में पिकअप से धक्का मार-मार कर बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें कुछ बरातियों को चोटें भी आयी।

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बीचबचाव किया। उधर गांव के दूसरी बस्ती में पहुंच चुकी बरातियों को जानकारी हुई तो कुछ बराती नहर पर पहुंच गये। तभी मारपीट करने वाले पक्ष का एक बाइक सवार दिखाई पड़ा तो उसकी बाइक तोड़कर आग के हवाले कर दिया गया। चर्चा है कि बाइक पूरी तरह जल जाने के बाद उसके अवशेष को पानी से भरे नहर में फेंक दिया गया। और घटना स्थल को झाड़ू से साफ कर निशान को मिटा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस से किसी भी बाइक को फूंकने से साफतौर से इनकार कर दिया। उधर घटना के बाद बोलेरो चालक बोलरो लेकर फरार हो गया।

प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने फिलहाल किसी बाइक के जलने की बात से इनकार किया है। कहा कि मौके पर कुछ ऐसा नहींं मिला जिससे बाइक जलने की पुष्टि हो सके। और किसी पक्ष की तरफ से अभी तक कोई तहरीर भी नहीं मिली है।

Leave a Reply