Home अवर्गीकृत पॉलिथिन बंद कराने निकले एसडीएम को यह क्या मिला

पॉलिथिन बंद कराने निकले एसडीएम को यह क्या मिला

2036
0

सिलेंडर को जांच के लिए दिया गया जिला पूर्ति अधिकारी को

पॉलिथीन पर पूरे तरह प्रतिबन्ध लगने के बाद छापेमारी के दौरान नगर में मचा रहा हड़कम्प

ज्यादातर व्यापारी अपनी दुकानों को बंद कर अगल-बगल खिसक लिए

सोमवार को उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अमृता सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिशासी अभियंता अवधेश भारती समेत भारी संख्या में कर्मचारी ज्ञानपुर रोड के फूलबाग स्थित एक पॉलिथीन के बड़े व्यापारी के यहां पॉलिथीन के लिए छापेमारी की गयी इस दौरान जहां पालीथीन की संख्या तो बहुत कम मिली लेकिन गोदाम से 14 सिलेंडर मिलने पर उप जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति निरीक्षक को सिलेंडर सौंपते हुए जांच का निर्देश दिया। वही खड़हट्टी मोहाल में अतिक्रमण की भी कार्यवाही की गई। इस दौरान नगर के अंदर उपजिलाधिकारी के पहुंचने की भनक लगते ही ज्यादातर व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके इधर उधर खिसक लिए पॉलीथिन पर रोक के बाद भी पॉलीथिन की बिक्री अभी भी व्यापारी बंद नहीं किए हैं जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ने नगर में अभियान चलाया। अधिशाषी अधिकारी अवधेश भारती ने बताया कि गोपीगंज नगर में पिछले 5 दिनों से पालीथिन तथा अतिक्रमण पर अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों में मंगला प्रसाद पांडे,विष्णु पांडे, अचल श्रीवास्तव,पिंटू यादव,विनोद सिंह,संतोष तिवारी, समेत अन्य कर्मचारी रहे।

Leave a Reply