भदोही। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले और मुठभेड में शहीद हुए सैनिकों के याद में जहां पुरा देश गमगीन है वही कुछ देशद्रोही पाकिस्तान के भक्त अपने कुकृत्यो से बाज नही आ रहे है। और खुलेआम या सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी कर रहे है। देश के लिए अपने जान को बलिदान करने वाले शलभ उपाध्याय जैसे शहीदों के गृह जनपद में जिशान खान जैसे देशद्रोही भी है। लेकिन इन पाक भक्तों को ध्यान होना चाहिए कि इनके मंसुबों को कभी भी पुरा नही होने दिया जायेगा।
सोमवार को भदोही पुलिस ने जिशान खान नामक युवक को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 124 ए के अन्तर्गत जेल भेज दिया।
मालूम हो कि पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद भदोही जिले के काजियाना मोहल्ला का जिशान ने पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। टिप्पणी को देखकर लोगों ने पुलिस से शिकायत की। और पुलिस ने जिशान को सोमवार को गिरफ्यार कर जेल भेज दिया। जिशान के पिता अशफाक खान की जूते की दुकान है और जिशान भी पिता के दुकान पर बैठता था। उसके तीन भाई और तीन बहन है।
भदोही में सोमवार को पाक भक्त की गिरफ्तारी की बात लोगों के गले नही उतर रही है क्योकि जहां पुरा देश पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ है और वहीं जिशान ने भारत मे रहकर पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणी किया। जो बेहद ही शर्मनाक है। देश विरोधी ताकतों को नेस्तनाबूद कर देना ही शासन व प्रशासन का परम कर्तव्य है। जो भारत में रहकर भारत के खिलाफ हो उनको भारत में रहने का और जीने का अधिकार नही है।