भदोही। डीघ ब्लाक के जगापुर निवासी पंडित रामाचार्य पाण्डेय को मंगलवार को 18वीं पुण्यतिथि पर विद्वतजन द्वारा याद किया गया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीतामढी के लवकुश विद्यापीठ इण्टर कालेज में मंगलवार को पंडित रामाचार्य पाण्डेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीपक जलाकर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजकिशोर मिश्र ने कहा कि पंडित रामाचार्य पाण्डेय एक ऐसे मनीषी व विद्वान थे जो समाज को एक नई दिशा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और अपनी लेखनी से यह सिद्ध कर दिया कि भदोही में ऐसे विद्वान है जिनके कलम की ताकत से बडे बडे हिल जाते थे। आज हम सबको उनके आदर्शो पर चलकर समाज को नई दिशा देने की जरूरत है। इनके अलावा उमाशंकर शुक्ल, मनोज चौबे, लालमणि मिश्र, रवीश पाण्डेय ने भी पंडित रामाचार्य पाण्डेय के बारे में अपने विचार रखा।
इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसी तरह जगापुर में भी पं रामाचार्य पाण्डेय बालिका इण्टर कालेज में पंडित रामाचार्य पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डा संध्या त्रिपाठी, शेष नारायण पाण्डेय समेत काफी संख्या में लोग और कालेज की बच्चियों ने पुण्यतिथि पर याद किया।