गोपीगज। नगर के ऑटो चालक रामजी मिश्रा के मौत के बाद पूरा मामला सोशल मीडिया सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सुर्खियां बन गई लोग मामले को लेकर अपने अपने कमेंट करना शुरु कर दिये रविवार को जहां ब्राह्मण सभा के लोगों ने कोतवाली पर धरना प्रदर्शन कर जोरदार पुलिस विरोधी नारेबाजी की वही मृतक की सबसे छोटी पुत्री खुशी मिश्र के उच्च शिक्षा तक का सारा खर्च स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पीयूष द्वारा उठाया जाएगा
उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि उनके हर सुख दुख में हम साथ रहेंगे और पुत्री के उच्च शिक्षा के बाद उसके विवाह के लिए भी सारा खर्च उठाने का आश्वासन दिया।
स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पीयूष के इस पहल और निर्णय का तहे दिल से नमन !
ऐसे लोगो की वजह से ही आज मानवता जिंदा है और पंडित पीयूष
जी लोगो के लिए एक मार्गदर्शन / मिसाल बन कर उभरे है !