मुंबई :महानगर मे चल रहे गणेशोत्सव के दरम्यान जेबकतरो का व्यवसाय फल फूल रहा है।
बता दें कि जब से गणेशोत्सव शुरू हुआ है तभी से ही गणेश भक्तो का महानगर के विभिन्न नामचीन पंडालो मे बप्पा के दर्शन हेतु सपरिवार भी लोगो का आना जाना लग चुका है। जिस वजह से कही कही भारी भीङ भी हो रही है और इसी भीङ का फायदा उठाकर जेबकतरे हाथ साफ कर रहे है जिससे इनका धंधा जोर पकङ लिया है।
बतातें चलें कि लालबाग के राजा दर्शन हेतु भारी भीङ जुटती है साथ ही परेल, दादर, घाटकोपर, अंधेरी, मुलुंड और कांदिवली के क्षेत्रो के भी बप्पा के पंडालो मे भारी भीङ जब जुटने लगती है तभी उसी वक्त पाकेटमार गण अपने हुनर का अंजाम देते है।