Home भदोही झगड़ा हुआ तो पापा ने मम्मी को टांग दिया, बोली मृतका की...

झगड़ा हुआ तो पापा ने मम्मी को टांग दिया, बोली मृतका की बेटी

2262
1

भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र में कोल्हुआ बाजार में छत से लटकती हुई मिली विवाहिता के लाश के मामले में ज्यों ज्यों जांच आगे बढ़ती जा रही है, त्यों त्यों नये खुलाशे भी हो रहे हैं। मृतका की तीन साल की मासूम बच्ची ने बयान दिया है कि पापा मम्मी में झगड़ा हुआ था फिर पाप ने मम्मी को टांग दिया। मासूम बच्ची के बयान को यदि सही मानें तो यह पूरी तरह दहेज के लिये किया गया हत्या का मामला है।

बता दें कि मृतका मीनू सोनी वाराणसी जिले के पाण्डेयपुर क्षेत्र अंतर्गत लालपुर की रहने वाली थी। में हुआ था। उसकी शादी बड़ी ही धूमधाम से चौरी में बर्तन व ज्वेलरी का व्यसाय करने वाले उमेश के बेटे श्रवणेश सोनी से हुआ था। हर तरह से संपन्न श्रवणेश के परिवार को शायद पैसे की भूख अधिक थी इसलिये मीनू के मायके वालों से दहेज की मांग करते रहे। साथ ही मीनू को तरह तरह से प्रताड़ना भी दे रहे थे। सुसराल वालों से उबकर मीनू दो साल अपने मायके में ही रही। सूत्रों की मानें तो इसे यूं भी कह सकते हैं कि दहेज के लिये ससुराल वालों ने उसे मायके छोड़ दिया था। जिसके लिये बार बार पंचायत की बात भी हो रही थी।

कहा यह भी जा रहा है कि ससुराल पक्ष द्वारा 50 लाख दहेज की मांग की गयी थी। पिछले दिनों फरवरी महीने में इस बात को लेकर दोनों परिवारों में बैठक भी हुई थी जिसमें मायके वालों ने 10 लाख रूपये दे भी दिया था, किन्तु दहेज के लोभियों को इंसान की कोई कीमत नहीं थी। उनके लिये सिर्फ पैसा ही मायने रखता था।

दो साल मायके में रहने के बाद मीनू ससुसराल आयी तो सोचा होगा कि अब सबकुछ ठीक हो जायेगा किन्तु सब वैसे ही था। ससुराल वालों के पैसे की भूख 10 लाख से कहां मिटने वाली थी। जिसे लेकर मीनू को बार बार ताने दिये जाते रहे। उसे प्रताड़ित किया जाता रहा। सूत्रों की मानें तो सोमवार की रात भी पति पत्नी में लड़ाई हुई और पति ने अपनी उस पत्नी को जिसकी रक्षा के लिये अग्नि के समक्ष कसमें खायी थी, सात फेरे लिये थे उसे ही फंदो पर लटका कर मार डाला।

फिलहाल पुलिस श्रवणेश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी है। मासूम बेटी शौर्या ने भी अपने पिता के खिलाफ बयान दिया है। मृतका के भाई मैसूर से भदोही के लिये मौत की सूचना पाते ही निकल गये हैं। फोरंसिक टीम भी जांच करके जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

1 COMMENT

Leave a Reply