Home मुंबई झोपड़ाधारकों के लिए पराग अलवनी ने उठाई विधानसभा में आवाज

झोपड़ाधारकों के लिए पराग अलवनी ने उठाई विधानसभा में आवाज

238
0

मुंबई। विले पार्ले के भाजपा विधायक एड.पराग अलवनी ने आज महाराष्ट्र विधानसभा में झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना के अंतर्गत लंबित विवादों को समाप्त करने के लिए विभाग स्तर पर तक्रार निवारण समिति बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना की 1600 योजनाओं में से 600 योजनाएं स्थानीय अवरोधों के चलते लंबित है। इसके चलते हजारों परिवारों के पक्के घर का सपना अटका हुआ है।

पराग ने स्थानीय स्तर पर ही अवरोधों को दूर करने के लिए विभाग स्तर पर तक्रार निवारण समिति बनाने की मांग की।उन्होंने कहा कि झोपड़ाधारकों को 500 वर्ग फीट का घर देने की घोषणा के बावजूद उसका पालन नहीं किया जा रहा है।उन्होंने सरकार से की गई घोषणा का पालन करने की मांग की। पराग ने कहा कि रुकी हुई योजनाओं के चलते विकासकों ने झोपड़ाधारकों को भाड़ा देना बंद कर दिया है। ऐसे में हजारों झोपड़ाधारकों को सड़क पर आने की नौबत हो गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए संक्रमण शिविर बनाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply