जौनपुर। वर्ष 1975 से प्रारम्भ “परमार्थ रामलीला परिषद, माधोपुर, मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश” रामलीला व नाट्य मंचन के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित और जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत है। रामलीला के कुशल मंचन एवं सफल समापन में इस वर्ष के पदाधिकारी अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र(पूर्व अध्यापक), उपाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा (प्रधानाध्यापक), प्रबंधक जगत नारायण मिश्र, निर्देशक दिनेश शर्मा (अध्यापक), मंत्री राम सुरेश शर्मा (लिपिल म. शहर तहसील), सह निर्देशक बी. के. शर्मा (एडवोकेट), संयोजक ललित मोहन तिवारी (एडवोकेट ), संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद मिश्र (पूर्व प्रधान) आदि का भरपूर सहयोग रहा। राम के अभिनय में जगत नारायण मिश्र, लक्ष्मण के अभिनय में सचिन शर्मा, सीता के अभिनय में सुंदरम तिवारी ने मनमोहक अभिनय किया। मेकअप मैन की रूप में अधिवक्ता द्वय अनिल शर्मा और बी. के. शर्मा ने बखूबी कार्य किया।
अन्य पात्रों में अलग-अलग लोगों ने सुंदर अभिनय किया। जिसमें कवि,साहित्यकार,मंच संचालक, समाज सेवक व पेशे से वकील अनिल शर्मा (नोटरी भारत सरकार) ने विभिन्न किरदारों में यथा- “सुमंत, ताड़का राक्षसी,मोटू राजा, निषादराज केवट” व अन्य अभिनय में लोगों का खूब मनोरंजन किया।