परदेशी ने दिए 1001 रुपये नगद सीमित को सहयोग।
कठौता दुर्गा पण्डाल में आयोजित देवी जागरण में उमड़े भारी जनसैलाब के बीच मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ0 नीलम मिश्रा ने दुर्गा माता की विधि विधान से आरती कर पण्डाल में नगद आर्थिक सहयोग करते हुए कहा नवरात्र के पावन महीने में आप लोगो ने हमे मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया उसके लिए मैं आभार प्रकट करती हु।
नीलम मिश्रा भोजपुरी गायक राजेश परदेशी की तारीफ करते हुए कहा परदेशी ने अपने गीतों से भदोही का गौरव पूरे देश मे बढ़ाया है तत्पश्चात गायक परदेशी व गायिका कोमल की जोड़ी ने एक से बढ कर एक देवी गीत प्रस्तुत कर खूब जयकारे लगवाए।
परदेशी ने देवी मईया तोहार किरपा मालामाल कईले बा गीत गाया तथा कोलम ने जगाय दिही भंगिया हमार मईया सुनाया परदेशी व कोमल ने एक साथ युगल देवी गीत चला न भौजाई हो होई तोहरो सुनवाई देवर तनी हमरो को संगही में चलत लिआई हो गाकर शमा बांध दिया परदेशी दुर्गा पण्डाल में 1001 रुपये नगद सहयोग भी सिमिति को प्रदान किये। इस मौके पर भारी संख्या क्षेत्रवासी मौजूद रहे।