Home भदोही लोगो ने घर पर परिवार के साथ मनाया ईद उल फितर का...

लोगो ने घर पर परिवार के साथ मनाया ईद उल फितर का त्यौहार

415
0

औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत घोसिया, खमरिया,ग्राम पंचायत माधोसिंह, पीयरोपुर, माहतुआ, आदि बहुमूल्य मुस्लिम समुदाय के क्षेत्र में आज ईद उल फितर त्यौहार मनाया गया इस त्यौहार पर मेल मिलाप एवं एकता का संदेश देता है और एक दूसरे के प्रति प्रेम भावना बड़ता है लेकिन महामारी कोरोना वायरस के दौरान लोगों में उत्साह देखने को नही मिला और लोगो ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दूर से ही एक दूसरे को ईद मुबारक बाद दिया अधिकतर लोगों ने अपने घरों में ईद उल फितर की नमाज़ पुराने कपड़े में अदा किया मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि सदियों में पहली बार हम लोगो पुराने कपड़े में ईद उल फितर की नमाज़ अदा किया गया है सदियों से चला आ रहा है कि इस अवसर पर एक दूसरे को गले लगाकर और हाथ को मिलाकर ईद की बधाई देते थे। और नए कपड़े पहनते है लेकिन इस महामारी कोरोना वायरस के कारण देश ही नही पूरे विश्व की कमर तोड़ दी है इसे निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा आम जनता से अपील किया गया है कि ईद उल फितर त्यौहार मनाए लेकिन घर पर परिवार के साथ मनाएं और चहरे पर मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन भी करें इस मौकेपर औराई थाना प्रभारी निरक्षक रामजी यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आम जनता से अपील किया की नियमों का पालन करें और चुनिदा स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

रिपोर्ट: मो,नसीम

Leave a Reply