Home भदोही गोपीगंज नगर के पड़ाव स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय में पार्टी का 134...

गोपीगंज नगर के पड़ाव स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय में पार्टी का 134 वा स्थापना दिवस मनाया गया।

443
0
हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

भदोही : शुक्रवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा ने झंडोत्तोलन करके राष्ट्रगान के साथ पार्टी का 134 वा स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर पार्टी के सिद्धांतों देश के प्रति पार्टी के बलिदान को लेकर भारी संख्या में मौजूद कांग्रेस जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से निजात दिलाने में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अब कांग्रेस पार्टी का जन आंदोलन शुरू हो चुका है। महात्मा गांधी के महानता सादगी देशप्रेम की भी चर्चा की। देश को आजाद करने के आंदोलन में सभी जाति सम्प्रदाय के लोगो का प्रमुख योगदान रहा। कांग्रेस का इतिहास बलिदान का रहा है देश के लिए पार्टी के लोगो ने बलिदान दिया है। आर.एस.एस जो अब हिंदूवादी अपने को कहती है ये विरोधी देश के लिए जासूसी किया करता था आजादी के समय देश के विरोध में ही कार्य किया करते थे।

अयोध्या पर कहा राजीव गांधी ने मंदिर का दरवाजा भले खुलवाया लेकिन मस्जिद के अंदर इबादत को बंद नही करवाया था। भाजपा ने मंदिर के नाम पर सिर्फ देश वासियोंको धोखा दिया। एससी एसटी एक्ट लागू करके सुप्रीम कोर्ट का मजाक बनाया है। नोटबन्दी के बाद इनके लोग हजारो हजार करोड़ रुपये लेकर पलायन किये। अब भावनात्मक विचार धारा को त्याग कर कुछ आम जनमांनस को सोचना होगा। पार्टी किसानों, मजदूरों, महिलाओं, सर्वसमाज के लोगो के लिए कार्य करता है ना ही एक समाज वर्ग के लिए।

हमार पूर्वांचल

इस मौके पर पार्टी के लिए तन-मन से सहयोग करने वाले वरिष्ठ लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर ब्रम्हदेव द्विवेदी, उमापति मिश्रा, सुरेश उपाध्याय, लवकुश मिश्रा, गुलजारीलाल उपाध्याय, बालमुकुंद कसेरा, जयशंकर दुबे, अनुपम अग्रवाल, संजीव दुबे, जगदीश पासी, अशोक मिश्रा, अनुपम आनंद, जिला दुबे, निजाम, परवेज हाशमी, मसूद आलम, राजेश पांडेय, शारदा सरोज, समेत भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के लोग रहे।

Leave a Reply