रिपोर्ट : पवन उपाध्याय
लखनऊ : लखनऊ के परवरिश स्कूल के “विशेष बच्चों, उनके अध्यापकों, और अभिभावकों का सानिध्य प्रेरणादायक है। बहुत जगह हम भी कम हो गए हैं। किसी को प्यार, किसी को सम्मान, किसी को समय या यूं कहें कि जो समाज की अपेक्षाएं हैं उन पर खरा उतर सकू बस वही थोड़ा सा वापस करने आया हूँ। ” उक्त विचार मुख्य अतिथि अमित कुमार अपर मुख्य अधिकारी नगर निगम ने व्यक्त किये।
इससे पूर्व वरिष्ठ पत्रकार भास्कर दुबे, आरती दुबे, कश्मीर से आये डॉ फिरदौस मलिक, जयपुर से आये विशिष्ट अतिथि एवं ‘री लाइफ’ सेंटर के निदेशक डॉ अवतार डोई, एवं परवरिश की संरक्षक डॉ अमरजीत कौर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विशेष बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक एवं संगीतबद्ध प्रस्तुतियों से अभिभावकों एवं उपस्थितजनों का मन मोह लिया। विभिन्न धुनों पर उनकी सामूहिक प्रस्तुतियो ने माहौल को उल्लास से भर दिया ।
वरिष्ठ पत्रकार भास्कर दुबे ने परवरिश परिवार को हर संभव योगदान देने का संकल्प लिया । ये बच्चे भले ही आमजनों को दिव्यांग नजर आते हों लेकिन यह देवतुल्य हैं। वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ प्रभात शिठोले ने सरकार से विशेष बच्चों से जुड़ें विभन्न जानकारियों से अवगत भर नही कराया बल्कि उपस्थित अभिभावकों के सवालों का जवाब एवं सुझाव भी दिया। विधि सलाहकार रवि दुबे ने विस्तार से विश्व विकलांग दिवस के बारे में बताया। इंजीनियर संघ के मुखिया इं एस पी तिवारी ने परवरिश स्कूल के प्रयासों को अदम्य साहस बताते हुए आर्थिक योगदान भी दिया। डॉ राहुल मिश्रा ने इन दिव्यांग दिखने वाले बच्चों में असीम संभावनाओं की पुष्टि की। भाजपा नेता अशोक पांडेय ने स्कूल परिवार को हर संभव मदत करने का भरोसा दिलाया ।
इस अवसर पर स्कूल की निदेशक कुसुम कमल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं इस विशेष यात्रा की विभिन्न कठिनाइयों एवं सरकारी उपेक्षाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए अभिभावकों को हिम्मत न हारने की सलाह दी और आश्वस्त किया कि स्कूल परिवार हर दशा में उनके साथ है ।
इस अवसर पर मुख्यरूप से अंकिता मिश्रा, शिवम मिश्रा, रवि विश्वकर्मा, आयुष मिश्र विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय स्वयंसेवी, बुद्धिजीवी, पत्रकार एवं वरिष्ठ जन सम्मिलित हुए। बच्चों, अभिभावकों एवं उपस्थित जनों की सुविधा हेतु लंच भी उपलब्ध था। दीपू जायसवाल, रवि दुबे ने संयुक्तरूप से संचालन कर कार्यक्रम को जीवंत बनाये रखा एवं पवन उपाध्याय ने स्कूल परिवार की ओर से आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और पार्श्व में निहित लोगों के विशेष योगदान का आभार व्यक्त किया।