Home भदोही भदोही में पर्यटन विभाग ने किया लाखो का घोटाला

भदोही में पर्यटन विभाग ने किया लाखो का घोटाला

496
0

बाबा बड़े शिव मंदिर प्रांगण में पर्यटन विभाग के तरफ से करवाये जा रहे सुंदरीकरण में हो रहा है लंबे पैमाने पर धांधली। बीती रात तालाब के सुंदरीकरण में खड़ा किया गया दीवाल हुआ जमीदोज

गोपीगंज नगर स्थित बाबा बड़े शिव मंदिर प्रांगण में पर्यटन विभाग की तरफ से एक करोड़ एक लाख की लागत से सुंदरीकरण का कार्य पिछले लगभग 7 महीने से एन पी सीसी के नेतृत्व में कार्यदाई संस्था श्रीराम कंस्ट्रक्शन करवा रहा है। बताते चलें तालाब के सुंदरीकरण के लिए 66 लाख रूपये का बजट अलग से दिया गया है और सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने की नौबत दिख रही है मानक के अनुरूप कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे तालाब के पूर्वी छोर का दीवाल जमींदोज हो गया उक्त मामले में बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति के प्रबंधक रामकृष्ण गुप्ता उर्फ खट्टू ने बताया कि गिरी हुई दीवार 1300 एमएम मोटा तथा 4 मीटर ऊंचा लगभग 345 MM बनाए जाने का नक्शा पारित है लेकिन कार्यदाई संस्था ने दीवाल को मात्र 2 मीटर ऊंचा और मानक के हिसाब से दिवाल की मोटाई भी नहीं था जो बीते रात गिर गया। इसके पूर्व भी मानक के अनुरूप कार्य नहीं करवाए जाने की खबर प्रमुखता से अमर उजाला प्रकाशित किया था लेकिन जिले के आला अधिकारियों का ध्यान उक्त मामले पर नहीं जा रहा है वही बार-बार मानक के अनुरूप कार्य नहीं करवाये जाने और बार बार कुछ न कुछ नुकसान होने से गोपीगंज नगर के श्रद्धालुओं में जिला प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।

Leave a Reply