Home जौनपुर खेतासराय में क्रासिंग पर मालगाड़ी खड़ी रहने से घण्टा भर फंसे रहे...

खेतासराय में क्रासिंग पर मालगाड़ी खड़ी रहने से घण्टा भर फंसे रहे राहगीर

1128
0

जौनपुर। खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास का रेलवे क्रासिंग राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। शुक्रवार की सुबह स्टेशन पर मालगाड़ी रोकने से खेतासराय-दीदारगंज मार्ग एक घण्टा तक अवरुद्ध हो गया। स्कूल टाइम होने से कई स्कूली वाहन समेत आफिस जाने वाले लोग फंस गये। दो ट्रेनें गुजरने के बाद लगभग दस बजे गेट खुलने पर सड़क यातायात चालू हुआ।

वाराणसी-फैजाबाद रेल मार्ग पर सुबह पौने नौ बजे जौनपुर की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी के चलते रेलवे क्रासिंग का गेट संख्या 55 सी बंद कर दिया गया। गेट बंद होने पर चार पहिया वाहनों को गेट के दोनों तरफ रुकना पड़ गया। लेकिन बाइकर्स गेट के बगल से निकल जाते रहे। तभी जौनपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी क्रासिंग पर आकर खड़ी हो गयी। जिससे बाइक सवारों को रुकना पड़ा। गेट पर फंसे ड्यूटी पर जाने वाले लोगों ने गेटमैन से पूछा तो पता चला कि शाहगंज की तरफ से मरुधर ट्रेन आ रही है।

मरुधर ट्रेन गुजरने के दस मिनट बाद भी गेट नहीं खुला, लोगों की परेशानी और बढ़ने लगी। तबतक पौन घण्टा बीत चुका था। गेट के दोनों तरफ वाहनों का तांता लग गया। इसी में विभिन्न स्कूलों की आधा दर्जन स्कूली बसें भी फंस गयी। समय से स्कूल पहुंचने के लिए बस में बैठे स्कूली छात्र बेबस हो गये। बिलम्ब होते देख पैदल जाने वाले छात्र व राहगीर जान जोखिम में डालकर रेल इंजन के आगे से रेलवे लाइन पार करने लगे। तभी शाहगंज की तरफ से दूसरी मालगाड़ी आ गयी। दूसरी मालगाड़ी आते देख लोगों ने दौड़कर स्कूली बच्चों को रेलवे ट्रैक से हटाया।

पौने दस बजे मालगाड़ी गुजरने के बाद 10 बजकर 50 मिनट पर गेट खुला तो पहले निकलने की होड़़ में मारामारी की नौबत आ गयी। इसके दस मिनट बाद 11 बजे गेट पर लगा जाम खत्म हुआ। रेलवे क्रासिंग के गेट संख्या 55 सी का गेट आज पहले दिन घण्टे भर बंद रहना कोई नई बात नहीं है। इस रोड से गुजरने वालों को रोज इस तरह मुसीबत का सामना करना उनकी आदत सी बन गयी है।

घण्टों गेट बंद रहने की समस्या से उबरने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार रेल विभाग के उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने इस मामले को रखा। लेकिन आज तक आम जनता की इस समस्या से निपटने की कोई पहल नहीं की।

Leave a Reply