Home भदोही वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए जरूरी – कमलजीत सिंह

वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए जरूरी – कमलजीत सिंह

391
0

ज्ञानपुर भदोही गोपीगंज नगर के गेराई मे विकास खंड कार्यालय परिसर मे ज्ञानपुर विकास खंड अधिकारी कमल जीत सिंह जी ने पौधरोपण कर पुरे ज्ञानपुर विकास खंड को हरा भरा करने का आवाह्न सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों से करते हुए कहा की पेड़ पौधे हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है कहा की जिस तरह से प्रदूषण फैल रहा है ऐसे मे हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की पर्यावरण को बचाने के लिए एक एक पौधरोपण अवश्य करें तभी पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है उक्त बातें उन्होंने ज्ञानपुर विकास खंड कार्यालय परिसर में पौधरोपण के दौरान कही साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों, सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों से अपीर करते हुए कहा की आप सब अपने अपने क्षेत्र मे शासन के मंशा। को पूरा करे और सत प्रतिशत पौधरोपण के लक्ष्य को हासिल करे कहा की जो भी सार्वजनिक जमीन हो या विद्यालय परिसर हो या पंचायत भवन हो प्राथमिक विद्यालय हो सभी जगह पौधरोपण करवाने का काम करे इस अवसर पर डी.डी.ओ श्री जयकेश त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी राकेश कुमार मिश्र, टीए ब्रह्मजीत शुक्ला,सत्येन्द्र नाथ दुबे लेखाकार,रविन्द्र नाथ त्रिपाठी बरिस्थ सहायक,ज्ञानेंद्र सिंह, सारिका मौर्य, नीतु शुक्ला,इंदर राम चमार,प्रदीप प्रजापति, रमेश यादव आदि प्रमुख रहे

Leave a Reply