मुंबई। आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर इस महानगर में हर रोज की भागमभाग जिन्दगी के बीच श्री मदभागवत कथा का आयोजन श्री गौरांग राधा कृष्णा सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में वडाला पूर्व में ७ दिसंबर से १४ दिसंबर तक रोज शाम तकरीबन ६ बजे से रात ९.३० बजे तक आयोजित किया गया है जिसमें कथा रसपान के श्रद्धालुगणो की काफी भीङ उमङ रही है।
बता दें कि गोधूली वेला होते ही कथा रसपान के प्रांगण में नवयुवकगणो सहित बूढें, बूजूर्ग, बच्चो के साथ-साथ काफी संख्या में महिलांए भी पधार रही है जो सभी आरती होने के पश्चात प्रसाद ग्रहण कर ही अपने घरो की तरफ रवानगी करती है।
मिली जानकारी के अनुसार १५ दिसंबर को महाप्रसाद ग्रहण करने हेतु भंडारे की भी व्यवस्था है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुगणो की आने की संभावनाएँ है। बतातें चलें कि श्री साईं सेवा संस्थान, सेक्टर 7 बिल्डिंग नम्बर 55 के सामने एंटापहिल वडाला ईस्ट के इस प्रांगण में आयोजक मण्डल के पदाधिकारीगण तथा सदस्यगण एम के शर्मा, धर्मेन्द्र तिवारी, श्रवण मिश्रा, सर्वजीत उपाध्याय, सुनील श्रीवास्तव, उपेंद्र चौबे, शम्भू प्रसाद राय, संजय कुमार के अलावा समूचे गौरांग परिवार के साथी एवं सहयोगीजन भी काफी संख्या में समय शुरू होते ही मुस्तैद हो जाते है। जिन लोगो ने समय-समय पर लाईव टेलिकास्ट के माध्यम से भी वंचितो के बीच कथा रसपान की झलकें मुहैयां करा रहे है।
१० दिसंबर मंगलवार के प्रसंग में श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव भी मनाया गया जिसमें “नंद बाबा के अंगनवा हो ललनवा सोहे “ने माहौल को काफी खुशनुमा बना दिया। जिन सभी दृश्यो एवं कथावाचन प्रसंगो की कथावाचक प्रेमदुत आदरणीय श्री श्री अनिल कृष्ण दिक्षीत जी महाराज वृन्दावन वालें की काफी तरीफें हो रही है।