Home भदोही गंगा के बढते जलस्तर से लोग परेशान,  प्रशासन मुस्तैद।

गंगा के बढते जलस्तर से लोग परेशान,  प्रशासन मुस्तैद।

भदोही। जिले में लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से गंगा के किनारे रहने वाले लोग चिंतित और परेशान है लेकिन प्रकृति के आगे सब बेबस है। लगभग एक हफ्ते से लगातार हो रही गंगा के जलस्तर की वृद्धि से लोगों की नींद उड गई है। किसान अभी छुट्टा पशुओं से किसी तरह अपने खेतों व फसलों को बचाने की जुगत लगा रहे थे, कि तब से गंगा का बाढ लोगों की कमर तोडने को आ गई।

बेरासपूर गणेश घाट

हालांकि जिला प्रशासन बाढ को लेकर मुस्तैद है और समस्या से निपटने को तैयार है लेकिन गंगा के किनारे के खेतों की फसल जो गंगा के पानी से बर्बाद हो गई। गंगा की तरी में रहने वाले छुट्टा पशु अब उपरवार के खेतों को चर रहे है। दूसरी चीज यह भी देखने को मिल रही है कि गंगा के बढते जलस्तर से कोनिया क्षेत्र के कई गांव बाढ के साथ-साथ खेतों के कटान की चपेट में है। जिले में छेछुआ, कलिकमवैया, सीतामढी, बारीपुर, कलिंजरा, सेमराध, इब्राहिमपुर, गोपालपुर, बेरासपुर, बिहरोजपुर, गुलौरी व रामपुर समेत कई गांव गंगा के रौद्र रूप से परेशान है।

बेरासपुर

गांवों में कई जगह लोगों की झोपडी, मडहा, शौचालय गंगा के पानी से डूब गया है। कही-कही तो बस्ती में पानी पहुंच गया है। गंगा के बढते जलस्तर से बिहरोजपुर, बेरासपुर, केदारपुर, बदरी में सडकों पर लगे पुल के द्वारा बाहर के खेतों व मैदान में पानी फैल कर अन्य गांवों को भी बाढ की गिरफ्त में ले रहा है। हालांकि गंगा के किनारे जिले के आला अधिकारी दौरा करके हालचाल ले रहे है। लेकिन कही-कही लेखपालों के न पहुंचने की शिकायत मिल रही है। हालांकि ग्रामप्रधान लोग लेखपाल की समस्या को गौण बताकर खुद अपने गांवों की बाढ पर नजर बनाए हुए है। जिले के डीघ और औराई ब्लाक के गांव बाढ की चपेट में है। और प्रशासन ने बाढ राहत चौकी के लिए स्थल चिन्हित कर दिए है। किसी आपात स्थिति में निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है।

लेकिन बढते गंगा के जलस्तर के बावजूद भी लोगों द्वारा लापरवाही की बातें दिख रही है जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वार गंगा में तैरना, पेड से कुद कर नहाना, नौका चलाना शामिल है। अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को गंगा के पानी से दूर रखेें। क्योकि गंगा के पानी के उतार चढाव की चपेट में आने से कोई घटना भी हो सकती है। लोगों को बाढ को देखकर पीछे के वर्षों में आई बाढ को याद कर रूह कांप जाती है। वैसे गंगा के बढते हुए जलस्तर से लोग परेशान है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग दिख रहे है जो इस बाढ को मजे के रूप में देख रहे है और सेल्फी लेने व विडिओ लेने और बनाने से चूक नही रहे है।

Leave a Reply