शुक्रवार दोपहर को जनपद जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर मे मनराज बौद्ध की अध्यक्षता में मुल निवासी संघ,जौनपुर ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि मूल निवासी संघ भारत के मूल निवासी बहुजन समाज ( अर्थात इस देश एस सी/एस टी/ओबीसी और इनके धर्मपरिवर्तित अल्पसंख्यक मुस्लिम , सिख ,ईसाई एवं बौद्ध समाज ) का सामाजिक संगठन है और सामान्य जाति के लोंग विदेशी है।उनकी मांग है कि 9 अगस्त 2018 को दिल्ली के जंतर मंतर पर कुछ संगठनों ने संविधान की प्रतिया जलायीं और डॉ.बाबासाहेब का अपमान किया तथा व्हिडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जोकि राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है और देश के विभिन्न भागो मे विभिन्न संगठनों द्वारा संविधान की प्रतियां जलाने वाले इन अराजक तत्वो पर प्राथमिक भी दर्ज करायीं गयी परंतु आज तक उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नही हुयी।बडें अफसोस की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदीजी हमेंशा अपने भाषणों मे कहते रहते है कि भारतीय संविधान मिले ” एक व्यक्ति ,एक मत और एक मत, एक किंमत ” परंतु इस प्रकरण मे मौन है।
अत: भारतीय नागरिक अधिनियम 1971,राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम 1971, एस सी/एस टी अपमान की रोकथाम,अधिनियम 1989 के तहत कार्यवाही की जाय।