Home जौनपुर करोडो के बजट से बनी सडक के लाभ से वंचित जौनपुर की...

करोडो के बजट से बनी सडक के लाभ से वंचित जौनपुर की जनता

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जनपद जौनपुर में वर्षों पुरानी पाली बाजार से गुतवन को जोडने वाली सडक तथा शितलगंज बाजार से चोरारी को जोडने वाली सडक के लाभ से यहाँ से गुजरने वाले लोग वंचित हो गये है। विदित हो कि इन सडको को क्रमशः बीरबलपुर के पास की रेलवे क्रासिंग तथा सुदनीपुर रेलवे स्टेशन के पास की क्रासिंग से होकर गुजरना पडता है। परंतु दोनो ही क्रासिंग पर सडक पर ही लगभग दो वर्ष पहले रेल प्रशासन द्वारा गहरे गढ्डे खोद दिये गये है जिससे प्रतिदिन यहां से होकर गुजरने वाली हजारों जनता का आवागमन बाधित हो गया है।

हमार पूर्वांचल

सडक बाधित होने के कारण लोगों को या तो फसल न होने पर क्रांसिंग के बगल के खेत से गुजरना पडता है या लगभाग दस किलोमीटर घुम कर आना पडता है। मजे की बात यह है कि प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत पाली-गुतवन सडक का चौडीकरण भी कर दिया गया तथा शितलगंज-चोरारी सडक की मरम्मत कराया गया परंतु गढ्ढों से बाधित आवागमन पर कोई ध्यान नही दिया गया। इससें जहाँ एक तरफ क्षेत्र के लोग सरकारी बजट से मिलने वाले लाभ से वंचित है वही दुसरी तरफ इसे सरकारी बजट का दुरूपयोग कहा जा सकता है।
कुछ समय पहले मछलीशहर वर्तमान सांसद रामचरित्र निषाद ने समस्या पर ध्यान दिया था परंतु सरकार और रेलप्रशासन के बीचे उत्पन्न इस विवाद का कोई हल नही निकल पा रहा है जिसकी भरपाई जनता कर रही है।

Leave a Reply