Home मुंबई श्रवण कुमार के संस्कारो का अमल करता यह जौनपुर का लाल, कल्याण...

श्रवण कुमार के संस्कारो का अमल करता यह जौनपुर का लाल, कल्याण में आशिर्वाद देने पहुँचे पूर्वांचल के लोग

ठाणे :जिले के अंबरनाथ पश्चिम स्थित मोहन सबर्बिया के बगल स्थित सिद्धि विनायक रेसिडेंसी में रहनेवाले राजेश पांडे उर्फ बबलू पांडे 31 जनवरी को माघी एकादशी निमित्त पर्व के शुभ अवसर पर अपने माताजी के पुण्य स्मृति के ध्यानार्थ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किए थें जिसमें आशिर्वाद प्रदान करने हेतु पूर्वांचल क्षेत्र के निवासियो से गुहार लगाई थी जिस वजह से उनके आवास पर तकरीबन संबंधित क्षेत्र के छह जिलो के लोग उपस्थित होकर उन्हे आशिर्वाद प्रदान किए।

बता दें कि बचपन से ही तमाम शास्त्रो एवं ग्रंथो के पठन पाठन में रूचि रखनेवाले श्री पाण्डेय को श्रवण कुमार की कहानी ने इस कदर प्रभावित किया तकरीबन आठ वर्षो से बीमार बिस्तर पर पङी अपनी माताजी के सेवाओ में उन्होने अपने तरफ से कोई कसर न छोङी। भले ही इनके पिताजी स्व. कन्हैया लाल पांडे जी ने आर्थिक मदद जरूर किए बावजूद इसके शारीरिक सेवाओ की देखरेख में इन्होने कोई कसर ना छोङी।

बतातें चलें कि इसके पहले भी जौनपुर जिले के सुखलालगंज तथा गहलाई गांव के मंदिरो पर एवं कल्याण के अपने निवास स्थान पर दर्जनो बार एकादशी पर्व या त्योहार के बदौलत ये अखंडरामायण पाठ एवं भंडारा आदि करा चुके है परंतु पिछले साल इनके माता एवं पिता दोनो को स्वर्गवास हो जाने के बाद भी श्री पाण्डेय अपने माता पिता द्वारा मिले संस्कारो को अमल में लाते हुए उसको समयानुसार बराबर अमलीजामा पहनाते आ रहे है जिसके ही कारण मुंबई तथा नालासोपारा, भायंदर एवं कल्याण, विठ्ठलवाङी आदि क्षेत्रो के पूर्वांचल वासी उन्हे आशिर्वाद प्रदानकर अनुग्रहीत किए। जिनमें राजनीतिक पार्टी के पारसनाथ तिवारी सहित जौनपुर के राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आलेख दुबे, हीरालाल यादव, संदीप तिवारी, अरबिन्द पांडे, आशीश पांडे आदि के साथ साथ वाराणसी के अवधेश सिंह, मिर्जापुर के जवाहर सिंह ,भदोही के मुकेश तिवारी, संदीप लाल यादव तथा छपरा जिले के रणंजय सिंह आदि उनके हौसले को अफजाई करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।

Leave a Reply