Home मुंबई ठाणे जिले के इस जगह उमङे लोग, विभिन्न राजनीतिक पार्टियो के समर्थक...

ठाणे जिले के इस जगह उमङे लोग, विभिन्न राजनीतिक पार्टियो के समर्थक दिखे एक ही मंच पर

कल्याण :पूर्व का अति व्यस्त काटेमानिवली नाका के बगल प्रभुरामनगर में उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर महासम्मेलन का आयोजन 23 जनवरी बुधवार को शाम 5 बजे से किया गया था. जिसमें काफी संख्या में उत्तरभातीयो की भीङ जुटी थी।

बता दें कि इस कार्यक्रम में ‘सब दिन होत न एक समाना, ए, सब दिन होत न एक समाना ‘फेम उत्तर प्रदेश के निर्गुण सम्राट गायक मदन राय की जब गायकी सुनने को जहां मिल जाए और जिनके साथ फिल्म अभिनेता शक्तिराज की उपस्थिती हो एवं गायक सुमित गौतम और गायक मनीष तिवारी के लयो के साथ साथ गायिका सेतु सिंह के कंठ सुर की रागें श्रोताजनो को सराबोर कर दें वहां अपार भीङ बरबस खींचे चलें आये।

बतातें चलें कि इस महासम्मेलन में कल्याण के पूर्व और पश्चिम सहित मुंबई एवं विरार तथा कर्जत कसारा तक के भी प्रतिष्ठित अतिथीगणो के साथ साथ समाजसेवीगण के अलावा पत्रकारगण भी निमंत्रित थे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस महासम्मेलन का कितना बङा प्रतिसाद मिला।

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय जनकल्याण परिषद के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में एकतरफ जहां काग्रेस पार्टी को समर्थन देनेवाले समाजसेवी पहुँचे थे वही दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के भी समाजसेवी सारे वैमनस्व भूलकर एक दूसरे से न सिर्फ हाथ मिलाते दिखे बल्कि एक ही साथ एक ही मंच पर एक दूसरे का सत्कार, सम्मान भी कराते नजर आए।
कार्यक्रम के समापण के पश्चात उत्तर भारत का सुस्वादु भोजन लिट्टी चोखा का भी आयोजन था। जिन सभी कार्यक्रमो का समापण रात के तकरीबन 10 बजे हुआ।

Leave a Reply