Home भदोही कोरोना नहीं सूअर से आतंकित हैं इस गांव के लोग

कोरोना नहीं सूअर से आतंकित हैं इस गांव के लोग

372
0

रिपोर्ट: बिपिन राय 

भदोही। जिले के मुंशी लाटपुर गांव में इस समय कोरौना से अधिक एक सूअर जोड़े का आतंक फैला हैं। जिसके कारण किसान खेतों की तरफ जाने से भी डर रहे हैं। इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन को भी जानकारी दी किंतु प्रशासन की तरफ से कोई भी पहल नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार भदोही जिले के मुंशीलाट पुर ग्राम सभा में अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पास जबर लाल राय के खेत में एक सूअर ने 10 बच्चों को जन्म दिया था। जन्म देने के बाद उसने वही पर डेरा जमा लिया । लोगों का कहना है कि किसी के द्वारा सूअर के बच्चों को गायब कर दिया गया। इसके पश्चात सूअर अपने बच्चों के लिए परेशान हो उठा और सूअर की ममता इतनी व्याकुल हो उठी कि वह लोगों के ऊपर आक्रामक रूप से हमला करने लगा। जिसके कारण कोई भी व्यक्ति खेतों की तरफ नहीं जा रहा है । हालात यह बने हैं कि आसपास के लोग अपने दरवाजे को भी बंद करके रखे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में उन्होंने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी किंतु प्रशासन के द्वारा कोई पहल न किए जाने से लोगों में भय व्याप्त हैं।

Leave a Reply