Home भदोही गोपीगंज में सड़क पर क्यों उतरे लोग

गोपीगंज में सड़क पर क्यों उतरे लोग

635
0

गोपीगंज नगर के वार्ड नंबर 13 टीचर्स कॉलोनी की महिलाओं व पुरुषों में वार्ड में व्याप्त समस्या रद्दी मार्ग,नाले का निर्माण नहीं होना, स्ट्रीट लाइटों का नहीं जलना,हैंडपंपों के खराब होने के बाद नहीं बनवाए जाने को लेकर नगर पालिका परिषद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि पिछले 14 साल से वार्ड में नगर पालिका परिषद के तरफ से आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया गया है।

मार्ग में जाने के हर तरफ के रास्तों पर कीचड़ और पानी लगा रहता है उक्त वार्ड में नाली का निर्माण भी पालिका की तरफ से नहीं करवाया गया है जिससे ग्रामीणों के सामने तमाम असुविधाएं व्याप्त हैं जिसे संज्ञान में लेकर तत्काल बनवाए जाने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से फूला देवी,बिट्टन, प्रीती, पिंकी, पुष्पा,दीपा, चंद्रकला देवी, कमलेश्वर नाथ पांडे,डॉ बृजेश मिश्रा,धर्मेंद्र द्विवेदी,सुशील बिंद, हरिशंकर शर्मा,जितेंद्र,अंबुज, विमलेश यादव, विकास तिवारी, रामबाबू मिश्रा समेत ग्रामीण रहे।

वहीं उक्त मामले में वार्ड के सभासद मुकेश बिंद उर्फ बाबा ने बताया कि अधिशासी अधिकारी को लिखित तथा मौखिक सूचना कई बार देख चुका हूं लेकिन आज तक वार्ड में किसी भी प्रकार का विकास कार्य पालिका की तरफ से नही करवाया गया साथ ही बताया कि 9 जुलाई को अधिशासी अभियंता अशोक भारती वार्ड का अस्थलीय निरीक्षण करने के बाद 15 दिनों के अंदर व्याप्त समस्याओं के निवारण की बात कही थी लेकिन आज तक पूरा नहीं करवा पाए।

Leave a Reply