Home भदोही लोगों को वृक्ष लगाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

लोगों को वृक्ष लगाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

982
0
Tree
Tree
रिपोर्ट: रामकृष्ण पाण्डेय

 

सीतामढ़ी शनिवार को वन विभाग के तरफ से सीतामढ़ी स्थित डीपीएम स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पेड़ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही स्कूल प्रांगण में आम इमली जामुन अर्जुन पीपल आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। बता दें कि सरकार के निर्देश पर गंगा हरीतिमा अभियान के तहत एक वृक्ष-एक व्यक्ति योजना से जिला हराभरा करने का प्रयास वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। योजना के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अव्यवस्थित निजी या आवासीय भूमि पर व्यक्तिगत रूप से पौधरोपण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया जाए। योजना में राजकीय सेवकों को स्वेच्छा से भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया जाना रहा है जिससे वनावरण और वृक्षारोपण में वृद्धि हो सके और पर्यावरण शुद्ध हो सके। कार्यक्रम में जिला वनाधिकारी आरएस वाजपेयी रेंजर एके पाण्डेय दरोगा संतोष शुक्ला प्रधानाचार्या डॉ. राजकुमारी सीबी चौबे प्रेमलता मिश्रा चौकी प्रभारी मधुसूदन राय केपी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

इसे भी पढ़े : हुजूर अपनी कुर्सी बचाने के लिए ‘दवाब’ में मातहत का टेंटुआ नाप दिये

इसे भी पढ़े : मन की बात: वर्दी से ही इतनी नफरत क्यों! निगाहें कुछ और क्यों नहीं…

इसे भी पढ़े :  काश! बाबा अंबेडकर की तरह स्वामी विवेकानन्द भी वोटबैंक होते

 

Leave a Reply