Home मुंबई कोरोना महामारी के सहायतार्थ “परोपकार” ने दिया एक करोड़ का अनुदान

कोरोना महामारी के सहायतार्थ “परोपकार” ने दिया एक करोड़ का अनुदान

242
0

मुंबई: महानगर की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था परोपकार ने अपने नाम को सार्थक करते हुए कोरोना महामारी के सहायतार्थ अपने सदस्यों के सहयोग एवं संस्था के योगदान से एक करोड़ रूपये का अनुदान पीएम केयर्स फंड हेतु प्रदान किया है। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के सहायतार्थ सरकार को किसी सामाजिक संस्था द्वारा दिया गया यह सबसे बड़ा योगदान है। परोपकार के अध्यक्ष शंकर केजरीवाल ने बताया कि उक्त धनराशि का चेक महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगतसिंह कोश्यारी से 21 जनवरी को प्रत्यक्ष मुलाकात करके उन्हें सौंपा गया। इस मुलाकात के दौरान संस्था के ट्रस्टी एवं पदाधिकारी श्री रामकिशोर दरक, राजेंद्र झुनझुनवाला, कैलाश अग्रवाल, प्रकाशचंद अग्रवाल एवं सत्यप्रकाश जोशी उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष ने राज्यपाल महोदय को संस्था की उपलब्धियों से अवगत कराया, जिनमें मुख्य रूप से उत्तराखंड में कॉलेज भवन का निर्माण, राष्ट्रीय आपदाओं में उल्लेखनीय योगदान, अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर हेतु इक्कीस लाख रूपये का अनुदान आदि प्रमुख है। अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई मुलाकात में महामहिम राज्यपाल ने परोपकार के कार्यों की भूरि-भूरि प्रसंशा की एवं भविष्य में और भी उत्साह से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया

Leave a Reply