Home जौनपुर आस्था का केन्द्र बना फूलपुर गाँव

आस्था का केन्द्र बना फूलपुर गाँव

617
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जौनपुर : नवयुवक दुर्गा पूजन समिति फूलपुर, रामदयालगंज जौनपुर में विगत 1998 से शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा का यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस गाँव में जबसे यह उत्सव मनाया जा रहा है तबसे ग्रामवासी शहर की तरफ जाने से कतराने लगें हैं। शारदीय नवरात्रोत्सव की शुरुआत संस्धापक श्री विनय कुमार शर्मा व अध्यक्ष श्री अवधेश पाठक ने की थी।

सर्वप्रथम विनय कुमार शर्मा ने मूर्ति का मूर्त रूप थर्माकोल कार्ड के ऊपर मां दुर्गा का चित्र विविध रंगों से रंग कर, उसे माता का आकार देकर सुसज्जित किया था। 1998 से इस परंपरा को निभाने का कार्य, सनातन धर्म का पालन करने वाले भक्त बड़ी श्रद्धा-भक्ति से करते हैं। इस गाँव की महिमा का गुणगान पूर्वांचल के लाल, गीतों के राजकुमार स्वर्गीय राकेश पाठक”मृदुल ” खूब किया करते थे, उनके ही मनोबल व उत्साहवर्धन का फल है आज माता के भक्त, गाँव के आस-पास के रहिवासी बच्चे, महिलाएं, जवान सभी इस परंपरा को निभाते चले आ रहें हैं और प्रतिदिन माता के जयकारा के साथ सुबह-शाम आरती, भजन के सहभागी बनते हैं।

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

माता जी के सेवक श्री मन्नु गुप्ता के साथ श्री संजय पांडे, श्री संतोष पाण्डेय, श्री अवधेश पाठक,  अरूण गुप्ता, श्री संतोष गुप्ता, श्री राजनाथ गुप्ता, श्री श्वामीनाथ गुप्ता, श्री राम प्रकाश प्रजापति, ज्ञान प्रकाश प्रजापति, जय प्रकाश प्रजापति, शिव प्रकाश प्रजापति, विजय प्रकाश प्रजापति, शोभनाथ विश्वकर्मा, श्री मनोज बिंद, श्री सरोज बिंद, श्री रामू बिंद,श्री चंद्रशेखर यादव, श्री वीरेन्द्र यादव, लालचंद बिंद,श्री रविन्द्र कुमार शर्मा दीप, श्री प्रवीण शर्मा, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री जय नारायण शर्मा, श्री रचित शर्मा, श्री सचित शर्मा, श्री दिव्यांश शर्मा, श्री पिन्टू विश्वकर्मा, श्री अनिल प्रजापति, श्री अनिल विश्वकर्मा, श्री जितेन्द्र प्रजापति (चुनमुन),श्री प्रदीप प्रजापति, कविता, गीतिका, रचना, किर्तिका आदि सभी सहभागी बन कर सुबह-शाम माता रानी की सेवा में जयकारा लगाते हैं।

Leave a Reply