जौनपुर। दुबई जाने के लिए वीजा और नौकरी दिलाने के नाम पर कबूतरबाजों ने कोतवलिया कलापुर निवासी एक व्यक्ति से 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। कबूतरबाजों का सम्पर्क टूट जाने पर पीड़ित ने उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए शुक्रवार को खेतासराय थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है।
क्षेत्र के कोतवालिया कलापुर निवासी शकील अहमद का कहना है कि उसका पुत्र शहनवाज मुंबई में मेडिकल स्टोर पर काम करता था। उसी से परिवार की रोजी रोटी चलती थी। चार माह पहले गुरैनी निवासी एक कबूतरबाज ने उसके पुत्र शहनवाज को दुबई में नौकरी दिलाने का लालच दिया। इसके एवज में 80 हजार रुपये की मांग किया। विदेश में नौकरी करने की चाहत में मेरा पुत्र शहनवाज घर चला आया। और विदेश जाने के लिए कहने लगा।
इस कबूतरबाज के सबरहद और मानीकला निवासी दो और साथी हैं। इनके झांसे में आकर पीड़ित ने पत्नी का जेवर बेचकर दो किस्तों में 70 हजार रुपये गुरैनी निवासी कबूतरबाज को दिया। उसके कहने पर तीन हजार रुपये खर्च करके शहनवाज का मेडिकल कराया। पैसा देने के बाद वीजा की मांग करने पर उसने अपने साथी के लखनऊ आफिस में बुलवाया। जहां कहा गया कि आपकी मोबाइल पर वीजा की प्रिंट भेज दी जायेगी। दो बार में भेजा गया वीजा एक्सपायरी निकला। शिकायत करने पर वह आजकल पर टालता रहा। चार माह से लगातार वह कबूतरबाजों के पास दौड़ता रहा। न वीजा मिला और न ही दी गयी पूरी रकम वापस किया। अब हफ्तों से उनका कोई अता पता भी नहीं मिल पा रहा है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। सच्चाई मिलने पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।