Home भदोही पिंडदान का है आज के दिन का बड़ा महात्तम।

पिंडदान का है आज के दिन का बड़ा महात्तम।

698
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही : गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब , पित्रों के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धालु कर रहे है पिंडदान, पित्र पक्ष के अमावस्या के दिन हजारो की संख्या में गंगा घाट पर पितरो को तर्पण देने पहुचे श्रद्धालु। पिंडदान का है आज के दिन का बड़ा महात्तम।गोपीगंज छेत्र के रामपुर गंगा घाट पर पितृपक्ष के पितृविसर्जन के दिन सोमवार को भोर से ही हजारो की संख्या में श्रद्धालु अपने पूर्वजों का श्राद्ध कर्म व तर्पण देने गंगा घाट की तरफ उमड़ पड़े और आस्था के साथ पितरो का पिंडदान व छोरकर्म करवाते हुए गंगा में डुबकी लगाई।

हमार पूर्वांचल
पिंडदान और गंगा स्नान

इस दौरान सुरक्षा के तहत गंगा घाट के किनारे व केडवरिया बड़े चौराहे पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई थी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस अवधि में हमारे पूर्वज मोक्ष प्राप्ति की कामना लिए अपने परिजनों के निकट अनेक रूपों में आते हैं। इस पर्व में अपने पितरों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व उनकी आत्मा की शांति देने के लिए श्राद्ध किया जाता है और उनसे जीवन में खुशहाली के लिए आशीर्वाद की कामना की जाती है।

ज्योतिषीय गणना के अनुसार जिस तिथि में माता-पिता, दादा-दादी आदि परिजनों का निधन होता है। इन 16 दिनों में उसी तिथि पर उनका श्राद्ध करना उत्तम रहता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उसी तिथि में जब उनके पुत्र या पौत्र द्वारा श्राद्ध किया जाता है तो पितृ लोक में भ्रमण करने से मुक्ति मिलकर पूर्वजों को मोक्ष प्राप्त हो जाता है। हमारे पितरों की आत्मा की शांति के लिए ‘श्रीमद भागवत् गीता’ या ‘भागवत पुराण’ का पाठ अति उत्तम माना जाता है।

Leave a Reply