औराई /भदोही
प्रेमचौबे
भदोही जनपद के औराई तहसीलदार देवेंद्र यादव का जूनून ही है। जो लगभग सप्ताह से चल रहे बारिश के मानसून मे भीगते हुए भी तहसील परिसर मे केला,करौंदा,शामली सहित अन्य पौधों का रोपण करते प्रसन्न दिखाई दिए, प्रदेश के लगभग हर जिले मे हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त,व्यस्त हो रहा है। वहीं अपनी बड़ी सरकारी जिम्मेदारी निभाते हुऐ अपने तहसील के परिसर के अलावा भी अन्य जगहों पर फुरसत के समय इनको पौधा लगाते आपको देखा जा सकता है। बतौर तहसीलदार देवेंद्र यादव का कहना है, की वनस्पतियों,और पर्यावरण के प्रति हर इंसान की जवाबदेही बनती की इनका संरक्षण कर इनका विस्तार करे,प्रकृति ने हमे अपार स्वास्थ्य रूपी संपदाओं जैसे,जड़ी,बूटियों,औषधि और फल,फूल के रूप मे हमें प्रदान करते है। इसके बदले मे इंसान को जब भी आवश्यकता पड़ती है,तो बिना सोचे समझे ही वृक्षों को समूल नष्ट करने मे संकोच नहीं करता। इसलिए आनेवाले समय मे जलवायु की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए हम इंसान अपने हाथों से जरूर पौधरोपण करे। अपने सरकारी जिम्मेदारी में तबादलों का होना लाजिमी है फिर भी जहां,जहां देवेन्द्र यादव जी गये वहां की सरकारी गैर सरकारी परिसरों मे उनको हाथों से लगे पौधे आज वृक्ष बनकर लहलहा रहे है। बेहिसाब पौधरोपण के कारण ही तहसीलदार देवेंद्र यादव आज युवाओं के लिए प्रेरणा है।