लखनऊ : गुड़िया को स्नेहिल बधाई, साहित्य में प्रगति के लिए शुभकामनाएं देते हुए आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज ने कहा
पत्रकारिता व साहित्य को सुखद रूप से जोड़ने वाली कृति है। हेमलता त्रिपाठी की काव्य कृति ‘ये आसमां गुड़िया’ का। वे एंकर और पत्रकारिता के साथ नियमित साहित्य सृजन भी करती हैं। मेरी शुभकामना है कि गुड़िया का आसमां और विस्तृत होता जाए।
यह उद्गार भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने सोमवार को यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में अवधी विकास संस्थान द्वारा आयोजित कवयित्री हेमलता त्रिपाठी की काव्य कृति “ये आसमां गुड़िया के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राम जन्म भूमि, अयोध्या के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज ने कहा कि मैं गुड़िया को बचपन से जानता हूँ। मैं इनके परिवार का गुरु हूँ। इस पुस्तक के लिए स्नेहिल बधाई। तथा साहित्य जगत में आगामी प्रगति के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण से हुई। अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष एड विनोद मिश्र, महासचिव राज शेखर सिंह व मुकेश वर्मा ने किया। विशेष अतिथि कमल किशोर ‘भावुक’, सुप्रसिद्ध गीतकार ने कहा कि ये आसमां गुड़िया का पहली बार में पाठक को सम्मोहित करने की क्षमता है। श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी, मुम्बई के अध्यक्ष अरविंद राही ने किसी रचनाकार के लिए पहली कृति यानी पहला कदम बेहद महत्वपूर्ण होता है। इससे उसका मूल्यांकन शुरू हो जाता है। मैंने कई पत्र पत्रिकाओं में हेमलता की रचनाएं पढ़ी हैं। इनमें काफी संभावना है। अवधी विकास संस्थान के संरक्षक संस्कृतिप्रेमी समीर शेख, पोलिस माडर्न स्कूल की प्राचार्य सईदा रिजवी तथा एड राजकिशोर द्विवेदी ने भी कवयित्री को आशीर्वाद दिया।
कवयित्री हेमलता त्रिपाठी ने कहा कि इस पुस्तक का प्रकाशन मेरे बरसों पुराने सपने का सच होना है। इसके लिए प्रकाशक भारत पब्लिकेशन, मुंबई के आफताब आलम और कमर जबीं और कवर आर्टिस्ट दीपिका बेलवाल, मुद्रक अमेय लोकरे व ग्राफिक डिजाइनर भालचन्द्र मेहेर की आभारी हूँ। इसके बाद नाउ 24 न्यूज़ चैनल, लखनऊ में एंकर हेमलता त्रिपाठी ने अपनी ‘प्रेम का दीपक हमें दिल में जलाना आ गया, जिंदगी को गीत जैसा गुनगुनाना आ गया’ और ‘नाम पाना यहाँ नाम खोना यहां’ पेश की जिन्हें श्रोताओं व अतिथियों ने भरपूर सराहा।
इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी रिंकू, फिजियोथेरपिस्ट मेहताब बेग, आकाशवाणी लखनऊ के समाचार संपादक डा एस एम गुप्ता, विधान परिषद के समीक्षा अधिकारी मनोज पांडेय का भी सम्मान किया गया। ग्राम बैरीपुर रामनाथ, मनकापुर, जिला गोंडा की मूल निवासी हेमलता त्रिपाठी “विकलांग की पुकार” की रिपोर्टर तथा ‘पत्रकारिता कोश’ की ‘लखनऊ सूचना ब्यूरो’ भी हैं। “ये आसमां गुड़िया का” उनकी पहली पुस्तक है। जिसमें 84 कविताएँ हैं। समारोह में पत्रकार जे पी शुक्ला, शिवशरण सिंह जिलाध्यक्ष लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, गायक पंकज तिवारी बाबा, कर्म कसौटी के ब्यूरो चीफ सी बी मिश्र, नीरज सिंह, कंचन श्रीवास्तव, उद्योगपति अमित सिंह राठौर, यूएई एक्सचेंज के पूर्व स्टेट हेड साहित्यकार अजय सक्सेना, प्रवक्ता जय प्रकाश पांडेय, प्रदीप दीक्षित, प्रवक्ता अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सोनू उपाध्याय, आशीष गौर, मनोज श्रीवास्तव, हिमांशु, अरुण, पुलकित, रितेश उपाध्याय सुशील मसीह, नरवीर सिंह आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ ओमर, प्रदीप पांडेय, रविन्द्र सिंह और डॉ वर्तिका त्रिपाठी ने योगदान दिया।