अब रेल यात्रा के दौरान भारतीय रेल आपके साथ जो करने जा रही है उसे जानना आपके लिये बेहद जरूरी है। कहीं जानकारी के अभाव में अपाको पछताना न पड़े। आपकी सुखद यात्रा में खलल न पड़े इसलिये हम आपको बताना चाहते हैं कि अब ट्रेन में सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर आपको सतर्क रहना होगा, क्योंकि विमान सेवा की तरह अब रेलवे भी मानक से अधिक समान पर छः गुना जुर्माना लगायेगी।
बता दें कि रेलवे के निर्धारित मानदंड के अनुसार यात्री बिना अतिरिक्त भुगतान किए स्लीपर क्लास में चालीस किलोग्राम और सेकेंड क्लास में पैतीस किलोग्राम तक सामान ले जा सकते हैं। इसके अलावा पार्सल ऑफिस में अतिरिक्त पेमेंट कर वे क्रमश: अस्सी किलोग्राम और सत्तर किलोग्राम सामान ले जा सकते हैं। उससे अतिरिक्त सामान मालगाड़ी में रखा जाता है।
ट्रेन डिब्बों में काफी ज्यादा सामान ले जाने को लेकर रेलवे को लगातार शिकायतें मिल रही हैं।इसके मद्देनजर भारतीय रेल ने अपने तीन दशक पुराने सामान अनुज्ञा नियम को सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है। इसके तहत यात्रियों को मानक से ज्यादा सामान ले जाने पर निर्धारित राशि से छह गुना ज्यादा राशि बतौर जुर्माना देना होगा।
सरहानीय पहल रेल्वे द्वारा !