15 जून 2018 को भदोही जिले के एन0आई0सी0, विकास भवन में प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मन की बात के अन्तर्गत डिजिटल इण्डिया के लाभार्थियों से सीधे विडियो कांफेरेसिंग के जरिए बात की | जिसमे केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सी०एस०सी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा सी०एस०सी केन्द्रों से बात की गई जहाँ प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लाभार्थी तथा आम जनमानस माननीय प्रधानमंत्री जी से सीधे रूबरू हुए वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री जी ने लोगों से जानकारी ली कि कैसे डिजिटल इण्डिया उनके जिंदगी में बदलाव ला रहा है।
प्रधानमंत्री जी ने बताया कि पुरे देश में 1 करोड़ 25 लाख प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लाभार्थी हैं और इस बात की काफी खुशी है कि इनमे लगभग 70% लोग एससी/एसटी समुदाय के हैं तथा पुरे भारत में 3 लाख सीएससी केन्द्र खोले जा चुके है जिसमे 1 लाख 83 हजार ग्राम पंचायत सी०एस०सी केन्द्र से जुड़े है जहाँ से आम ग्रामवासीयों को सभी सरकारी तथा गैर सरकारी योजना प्रदान की जाती है भारत में ग्रामीण बि०पि०ओ संचालित किए जा रहे है जहाँ लोगो को रोजगार प्राप्त हो रहा है पुरे भारत में 52 हजार महिला सी०एस०सी केन्द्र संचालक है जहाँ टेलीमेडिसिन योजना प्रदान की जा रही है जहाँ हमारे देश की बेटियाँ चिकित्सकीय परामर्श आसानी से प्राप्त कर सकती है तथा अपनी अपने घर पर ही दवा प्राप्त कर सकती हैं ।
माननीय मोदी जी ने सभी व्यापारिओं से भीम एप से पैसे का लेन देन करने की सलाह दी जिससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिल सके माननीय मोदी जी ने बताया की रुपे कार्ड के द्वारा सभी देश विदेश में लेन देन के सकते हैं और देश का पैसा देश में रहेगा जिससे देश आगे बढेगा इसी क्रम में माननीय मोदी जी ने सी०एस०सी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड को धन्यवाद और शुभकामना दी कि सी०एस०सी केन्द्रों द्वारा डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा देने में तथा ग्रामीण लोगो को डिजिटल इण्डिया से जुड़ने का मौका मिल रहा है !
माननीय मोदी जी द्वारा अग्रिम 20 जून को सी०एस०सी केन्द्रों के माध्यम से प्रातः 9:30 बजे किसानों से उनके समस्या और सुझाव के बारे में बात करेंगे | इस मौके पर सी०एस०सी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के जिला प्रबन्धक शैलेन्द्र प्रताप सिंह , समन्वयक विनय कुमार , जिला सुचना एवं विज्ञान अधिकारी अभिषेक मिश्रा , सत्यम कुमार शीतला प्रसाद शास्त्री,पवन यादव , सर्वेश पांडेय , कमल यादव मौजूद रहे।