अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच के अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य महोत्सव में कवियत्री चन्दा डांगी सहभागी होने राजस्थान से पधारी थी। चंदा से “हमार पूर्वांचल” के पत्रकार विनय शर्मा दीप से एक मुलाक़ात में उनके कृतित्व पर परिचर्चा हुई। वे चित्तौड़गढ़ के भदेसर (राजस्थान) की मूल निवासी हैं। इनकी शिक्षा_B.A., Reiki Grandmaster हुई, लायनेस क्लब निम्बाहेड़ा, कार्यालय उपखण्ड अधिकारी भदेसर, नगर परिषद् चित्तौड़गढ़, संस्कृति क्लब चित्तौड़गढ़, स्टेट फेडरेशन युनेस्को (पाली), राजस्थान दिवस उपखण्ड स्तर, युनिट हेड अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्य पुरम्, सी.एस.आर. आदित्य सीमेंट, महावीर इन्टरनेशनल भदेसर, अनेक राजकीय विद्यालयों द्बारा, अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच, आचार्य तुलसी ब्लड डोनेशन की सदस्य रही हैं और सभी जगहों पर जाती रहती हैं। तथा ब्लड डोनेशन तीन बार किया है। स्पीक मेके _फुड इन्चार्ज आदि गुणों से परिपूर्ण है यह भारतीय नारी।
इन्होंने पिछले सात वर्षों से पुराने कपड़े इकट्ठा करके गाँवों में बांटना प्रारंभ किया है और साथ ही साथ कपडे से थैली की सिलाई कई तरीके से, कई आकारों में करती हैं। 1996 से पालीथीन मुक्ति अभियान के तहत हजारों की संख्या में कपड़े की थैलियां बांट चुकी हैं और सैकड़ों स्कूलों में बच्चों को कागज से लिफाफे बनाना सिखाया है। उनका कहना है कि हर बच्चा महिने में एक बार सिर्फ 15 मिनिट लिफाफे बनाए तो हम इस पालीथीन रूपी राक्षस से छुटकारा पा सकते हैं।