Home मुंबई कवियत्री हेमलता मिश्रा “मानवी” हुई सम्मानित

कवियत्री हेमलता मिश्रा “मानवी” हुई सम्मानित

861
0
कवियत्री हेमलता मिश्रा "मानवी"

मुंबई । सुप्रसिद्ध,ओजस्वी,महान समाजसेवी कवियत्री श्रीमती हेमलता मिश्रा “मानवी” के कृतित्व को देखते हुए अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अलका पांडे जी ने मानवी को विदर्भ विभाग प्रभारी नियुक्ति किया तथा अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच की नागपुर ईकाई की अध्यक्ष तथा आजीवन सदस्यता प्रदान की।

मानवी जी की कुछ उपलब्धियां है जो विगत ३७ वर्षों से साहित्य सेवारत हैं ,वरिष्ठ साहित्यकार मंच संचालक कवि नाट्य लेखक, आकाशवाणी दूरदर्शन परफार्मेंस, राष्ट्रीय स्तर पर पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित,कविता कहानी संग्रह निबंध संग्रह नाटक संग्रह प्रकाशित, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशन सम्मान से सम्मानित, तीन पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद,दो पुस्तकों और एक ग्रंथ का संशोधन कार्य चल रहा है।

हिंदी साहित्य में एम ए प्रथम, (मेरिट) बी एड और पीएचडी क्वालिफाइ के साथ इंडियन एयर फोर्स में एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ज्वाईन किया। गृह पत्रिका” किरण ” की 25 वर्ष संपादक रहीं। इस दौरान पत्रिका को और संस्थापक संपादक के रूप में स्वयं को रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अनेक पुरस्कार से सम्मानित। अति उत्कृष्टता एवं निष्ठा हेतु एयर आॅफीससर कमांडिंग इन चीफ के एओसी-इन-सी कमान- कमेंडेशन से सम्मानित ।

राष्ट्रीय स्तर पर एयरफोर्स में विविध आयोजन करवाये-दिल्ली चंडीगढ़ कानपुर लखनऊ हैदराबाद मे सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन।एयर शोज और स्पोर्ट्स में कमेंटेटर। कार्यालयीन इंस्पेक्शनों के दायित्वों के तहत पूरे भारत का सतत भ्रमण। एयरफोर्स के प्रमोशन प्रोजेक्ट्स में इंजीनियरिंग काॅलेजों में बच्चों को आकर्षित करने हेतु सतत आयोजन करवाये।

शिक्षा संस्थानों तथा प्रतिष्ठित सरकारी गैर सरकारी संगठनों में अतिथि वक्ता, अध्यक्ष निर्णायक के रूप में सतत आमंत्रित। हाल ही में पांच दिवसीय बहुभाषी विदर्भ नाट्य समारोह में सम्मानित निर्णायक के रूप में बहुत ही प्रशंसित रहीं। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन की तीन दशकों से माननीय प्रतिनिधि,विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के साप्ताहिक उपक्रम अभिनंदन मंच की सह संयोजिका,सामाजिक साहित्यिक संस्थाओं की सम्मानित पदाधिकारी,”रचना ” की उपाध्यक्ष,मेडिकल विषयों से संबंधित तीन डाक्टरों की पुस्तकों का अनुवाद, नागपुर के प्रतिष्ठित डाक्टरों की एन जी ओ एडोल्सेंट चैप्टर की सम्मानित कार्यकर्ता और पुरस्कारों से सम्मानित।
इंडियाज हूज हू हेतु नामित रह चुकी।

जिस विद्यालय में पढाई पूरी की उसके स्थापना दिवस समारोह में आमंत्रित व्याख्याता और” हीर कणी” पुरस्कार से सम्मानित।आरंभ से सेवानिवृत्त तक लगभग 30 वर्षों तक महिला आयोग की अध्यक्ष रही।एयरफोर्स वाईव्ज वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यक्रमों में २५ वर्ष तक अनवरत सहयोगी और कार्यक्रम आयोजित किए।हाल ही में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्व विद्यालय में त्रिदिवसीय संगोष्ठी में आमंत्रित और शोध पत्र वाचन।

श्री विजय कुमार मिश्र से1980 में गठबंधित। दो इंजीनियर पुत्रों चिरंजीव हेमंत विजय कुमार मिश्र एवं मयूर विजय मिश्र की गौरवान्वित माँ तथा दो अत्यंत प्रिय बहुओं की सासु माँ। रायबरेली के शुक्ल वंशावली के परिवार की पुत्री ननद बहन बुआ नानी तथा कन्नौज के मिश्र वंशावली परिवार की बहू भाभी चाची ताई दादी के सुगम सुंदर सहज प्यारे रिश्तों के साथ अविराम जीवन यात्रा आदि।

Leave a Reply