Home मुंबई संगीत साहित्य मंच की काव्यसंध्या हुई काव्यमय

संगीत साहित्य मंच की काव्यसंध्या हुई काव्यमय

1627
0
हमार पूर्वांचल
काव्य गोष्टी कार्यक्रम

ठाणे : संयोजक श्री रामजीत गुप्ता द्वारा संचालित संगीत साहित्य मंच की मासिक काव्य गोष्ठी तारीख 08 दिसंबर 2018 शनिवार सांय श्री मुन्ना बिष्ट जी के कार्यालय, सिड्को ठाणे में संमपन्न हुई। गोष्ठी के अध्यक्षता मंगला हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य श्री आर०एल०सिंह ने की, विशेष अतिथि विख्यात रचनाकार श्री श्रीनाथ शर्मा मंच पर विराजमान थे। गोष्ठी का कुशल संचालन श्री उमेश मिश्रा जी ने बहुत ही क्रमबद्ध, सरस और सुरीली आवाज से किया। श्री राधाकृष्ण मोलासी जी की सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। काफी संख्या में कवि-कवियत्री एवं श्रोता उपस्थित रहे।

हमार पूर्वांचल
काव्य गोष्ठी कार्यक्रम

कवियत्री श्रीमती शिल्पा सोनटक्के, श्रीमती अनिता रवि, श्रीमती सुधा बहुखंडी के साथ गजलकार वफ़ा सुल्तानपुरी, भुवनेंद्र सिंह जी बिष्ट, एन०बी० सिंह नादान, पवन तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, कल्पेश यादव, अड० अनिल शर्मा, राधाकृष्ण मोलासी, अनीस कुरैशी, उमाकांत वर्मा, उमेश मिश्रा, बहादुर सिंह बाज, श्रीराम शर्मा एवं नागेंद्र नाथ गुप्ता ने अपनी अपनी रचनाओं का पाठ किया।
विशेष अतिथि श्री नाथ शर्मा ने अपनी आंचलिक रचना का सस्वर पाठ किया। श्री आर०एल० सिंह ने अध्यक्षीय भाषण के साथ अपनी यादगार कविता का पाठ किया। कुछ कवियों की प्रसिद्ध रचनाएँ निम्नवत-

श्री उमेश मिश्रा-

हर अनोखी परंपरा जीवन में रंग भर रही है ।
हर घर में चांदनी, चांद का इंतजार कर रही है।।

श्री पवन तिवारी-

जरूरी नहीं हर चीज, गुणा-भाग से ही हो।
लिखो तो दिल से, क्या पता बहर हो जाये ।।

एडवोकेट अनिल शर्मा-

हंथवा में बांधित रक्षा,मथवा लगाइत टीका।
लोटा में लेइके पानी,मुंह में खियाइत मीठा ।
बहिनी क प्यार देखिके,भइयउ हमार रोवतेन,
भगवान अगर हमके,लडकी बनाये होतेन ।।

श्री नागेन्द्र नाथ गुप्ता-

जिंदगी को अगर करना है रोशन,
तो खुद का करना होगा प्रमोशन ।
आपके एक्शन से होगा रिएक्शन,
सच है ये निचोड़ यही है सजेशन ।।

अंत मे श्री नागेंद्र नाथ गुप्ता ने सभी गोष्ठी में आये कविजनों का आभार और धन्यवाद् प्रकट कर गोष्ठी का समापन किया।

Leave a Reply