Home मुंबई हृदयांगन संस्था द्वारा हुआ नववर्ष पर काव्य प्रतियोगिता

हृदयांगन संस्था द्वारा हुआ नववर्ष पर काव्य प्रतियोगिता

424
0

मुंबई
हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था मुंबई द्वारा एक राष्ट्रीय काव्य प्रतियोगिता का आयोजन हृदयांगन व्हाटस ऐप किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में कवि,कवियत्रियो ने भाग लिया।दो वरिष्ठ साहित्यकारों ने निर्णायकों की भूमिका निभाते हुये सभी प्रविष्टियो को देखा पढा समझा । निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासो की मुक्त कंठ से प्रंशसा की।निर्णायको द्वारा घोषित विजेता साहित्यकारों का नाम निम्नांकित रहा-
प्रथम पुरस्कार साहित्य विजेताओं में सौभाग्यवती रूपाली डोले (इन्दौर), उमेश चन्द्र मिश्र “प्रभाकर” (मुंबई-ठाणे) तथा द्वितीय साहित्य विजेता के रूप में सुश्री मंजू चतुर्वेदी (देहरादून), सुश्री रश्मि “अनामिका”(कानपुर), रमेशचन्द्र महेश्वरी (बिजनौर), राजेश वर्मा (उन्नाव- उ0प्र0), सौभाग्यवती शिल्पा सोनटक्के (मुंबई),अरूण प्रकाश “अनुरागी”(मुंबई-महाराष्ट्र) एवं विशिष्ट कृतित्व-सौभाग्यवती अलका अरोड़ा (देहरादून), आशुतोष त्रिवेदी (कानपुर), सौभाग्यवती अलका पांडेय (नवीं मुंबई), सौभाग्यवती निकिता डोले (मालदा म0प्र0),सुश्री आरती सैयां (महाराष्ट्र),शारदा प्रसाद दुबे (जौनपुर),सौभाग्यवती संतोषी दीक्षित (कानपुर) आदि रहे।
हृदयांगन संस्था के अध्यक्ष विधुजी सभी की रचनाओं को उत्कृष्ट बताते हुये सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी सम्मानित कवि कवियत्रियो को हृदयांगन रत्न सम्मान 2021 उपाधि और शाल से सम्मानित करने की घोषणा की।मिडिया प्रभारी कवि विनय शर्मा दीप ने सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।अंत में विधुभूषण जी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए साहित्यिक प्रतियोगिता का समापन किया।

Leave a Reply