कानपुर। हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था, मुंबई के तत्वाधान में अध्यक्ष विधु भूषण गीतकार के साकेत नगर कानपुर निवास में अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच मुंबई की राष्ट्रीय अध्यक्ष सौ0 अलका पाण्डेय एव महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी से सम्मानित साहित्यकार श्री पवन तिवारी जी का भव्य सम्मान समारोह पदक शील्ड, सम्मान पत्र एवं शाल द्वारा संपन्न हुआ। श्रीमती अलका पांडेय जी को भारत ज्योति सम्मान 2019 एवं श्री पवन चिन्तामणि तिवारी जी को विवेकानन्द शिखर सम्मान 2019 से अलंकृत किया गया।। ये दोनो सम्मानमूर्ति उ0प्र0 के विभिन्न कार्यक्रमो के सिलसिले में कानपुर पधारे है। इस उपलक्ष्य मे संस्था ने आज दिनांक 16 नवम्बर 2019 को दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवियत्री एवं संस्था की उपाध्यक्ष डा0 प्रमिला पांडेय जी ने की तथा संचालन श्री पवन तिवारी जी ने किया।
संस्था की ओर से श्री श्रीहरिवाणी जी श्री आशुतोष जी एवं श्री अनुराग जी सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। कवियों मे डा0 प्रमिला पांडे, श्रीमती कुसुम सिंह “अविचल” श्रीमती ललित जी, डा0 कमलेश शुक्ल “कीर्ति ” डा0 अजीत सिंह राठौर “लुल्ल कानपुरी ” श्री प्रदीप अवस्थी जी, श्री राजीव मिश्रा जी पत्रकार, श्रीमती सुषमा जी श्री सुशील शुक्ला जी आदि कविगण उपस्थित रहे। अतिथियों में श्रीमती स्नेह लता जी श्रीमती सरोज जी, श्री अशोक दीक्षित, श्रीकान्त पाण्डेय जी आदि उपस्थित रहे। आभार श्री आशुतोष जी संस्था संगठन सचिव ने किया तथा आवभगत का दायित्व संस्था के मीडिया सचिव श्री अनुराग जी ने बखूबी श्रीकान्त जी के साथ संभाला।
अध्यक्ष ने हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय स्वरूप एवं इसके उद्देश्यों की जानकारी आगुन्तको को दी तथा संस्था की विवरण पत्रिका देकर सभी से इस संस्था से जुड़ने का आह्वान किया।