ठाणे (महाराष्ट्र)। हिंदी दिवस के उपलक्ष में संगीत साहित्य की मासिक काव्य गोष्ठी संस्थापक रामजीत गुप्ता के आशिर्वाद से सह संयोजक नागेंद्र नाथ गुप्ता जी के घर पर अशोक राय जी की अध्यक्षता में दिनांक 14 सितम्बर 2019 शनिवार सायं संपन्न हुई l विशेष अतिथि के रूप में श्री अरुण मिश्र अनुरागी जी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन श्री नागेंद्र नाथ गुप्ता जी ने किया l गोष्ठी में उपस्थित साहित्यकारों के सम्मान के साथ- साथ हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी गयी।
उक्त कार्यक्रम में विधु भूषण त्रिवेदी जी, आरती सैया जी, शारदा प्रसाद दुबे जी, अरुण मिश्र अनुरागी जी, बैजनाथ बालमुकुंद शुक्ला जी, उमेश मिश्रा जी, आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। 5-7 लोग श्रोता के रूप में भी उपस्थित रहे l कुल मिलाकर गोष्ठी सफल एवं आनंददायी रही l
कार्यक्रम में हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी को बढावा देने की बेहद उम्दा रचनाए प्रस्तुत की गयी। गीत, गजलों, कविताओं से कार्यक्रम बहुत सुंदर बन गया। कार्यक्रम का समापन श्री विधुभूषण त्रिवेदी जी ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा एक सुंदर एवं सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए संगीत साहित्य मंच को साधुवाद और गोष्ठी में आए हुए सभी कवियों, श्रोताओं और अतिथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और गोष्ठी का समापन किया।