Home मुंबई एकता अखंडता बनाये रखने हेतु बाटी-चोखा के साथ हुई कविगोष्ठी

एकता अखंडता बनाये रखने हेतु बाटी-चोखा के साथ हुई कविगोष्ठी

194
0

ठाणे। कलवा हिन्दी हाई स्कूल, वाघोबा नगर, नौ नंबर स्थित विद्यालय प्रांगण में दिनांक 18 अक्टूबर 2020 रविवार को प्रबंधक बाबूराम यादव के आयोजन में एकता, अखंडता, भाईचारा को बनाये रखने के उद्देश्य से सबके हितैषी यादव ने बाटी-चोखा का उत्तर प्रदेश के पुस्तैनी व्यंजन का आयोजन किया।जिसमें सभी मित्रों, भाइयों ने वैश्विक महामारी कोरोना के काल में सोशल दूरी का पालन करते हुए, मास्क का इस्तेमाल करके एकता के गठबंधन को साबित किया।

उक्त कार्यक्रम में कवि, पत्रकार विनय शर्मा दीप एवं कवि, समाजसेवी अश्विनी कुमार यादव ने उपस्थित सभी लोगों को अपनी कविताओं से मंत्रमुग्ध कर दिया। उक्त कार्यक्रम में जय प्रकाश सिंह (प्रिन्सिपल न्यू मुंबई), संतोष यादव, जयप्रकाश यादव, युवा नेता संगठन प्रमुख शिवसेना ठाणे सोनू शर्मा उप संगठन प्रमुख ठाणे, संतोष यादव महावीर विद्याल ऐड अकाउंटन आशीष पटेल निसरग प्रेमी संजय विशकर्मा (हिंदवी संस्था प्रमुख), चंद्रकांत पाण्डेय,शिक्षक विनोद यादव,सुभाष जैसवार, कन्हैयालाल विश्वकर्मा (भाजपा शाखा प्रमुख-कलवा-25) आदि के साथ सभी देश के नौजवान बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply