Home मुंबई गणतंत्र दिवस पर काव्यसृजन के तत्वावधान में नागरिकता विधेयक के समर्थन में...

गणतंत्र दिवस पर काव्यसृजन के तत्वावधान में नागरिकता विधेयक के समर्थन में काव्यगोष्ठी

339
0

मुंबई। काव्य सृजन साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस और नागरिकता कानून के समर्थन में भव्य काव्य संध्या का आयोजन रविवार– दिनांक २६जनवरी२०२० को शाम ५ बजे योगिराज श्री कृष्ण विद्यालय, सफेद पुल, साकीनाका, मुंबई में शानदार काव्य संध्या का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनाथ राना ने की, और इंदौर से पधारी नवोदित कवयित्री सुश्री निधि पाठक विशिष्ट अतिथि का पद स्वीकार कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन लालबहादुर यादव “कमल” ने किया। काव्य सृजन संस्था की तरफ से शाल-पुष्पगुच्छ और महाराष्ट्र की पारम्परिक पगड़ी पहनाकर निधि जी को सम्मानित किया गया। डॉ सरिता चौबे की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।अधिवक्ता राजीव मिश्र, हिंदी के प्रवक्ता अंजनी कुमार द्विवेदी, डॉ.सरिता चौबे, श्रीमती प्रज्ञा आनंद राय, श्रीधर मिश्र, हीरालाल यादव, भारती यादव, दुर्गा प्रसाद राय, कवि और पत्रकार रवि यादव तथा लालबहादुर यादव “कमल” ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

योगिराज श्रीकृष्ण विद्यालय के शिक्षक विजय यादव, चंद्रभाल देव यादव, विष्णु दत्त यादव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि हर एक प्रतिभागी ने दिल खोलकर हर रंग की अपनी तीन तीन सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की। रचनाओं के पाठ से काव्य संध्या की महफ़िल बड़ी आनंद दायक रही।पुष्पगुच्छ देकर प्रत्येक सहभागी का सम्मान किया गया। अंत में अंजनी कुमार द्विवेदी ने बड़े शायराना अंदाज में आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सम्पन्न होने की घोषणा की।

Leave a Reply