दिल्ली। “काव्य सृजन महिला मंच” एक प्रतिष्ठित साहित्यिक-सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था द्वारा दिनांक 30.11.2019 को शाम 5:00 बजे, भगतचंद्र हॉस्पिटल के कांफ्रेंस हॉल, पालम, द्वारका नई दिल्ली में ” विदेश से भारत पधारे सुप्रसिद्ध साहित्यकारों के सम्मान ” में आयोजित काव्य गोष्ठी का यादगार, जानदार और शानदार आयोजन हुआ।काव्य सृजन महिला मंच एक प्रतिष्ठित साहित्यिक-सामाजिक_सांस्कृतिक संस्था द्वारा शाम 5:00 बजे, भगतचंद्र हॉस्पिटल के कांफ्रेंस हॉल, पालम, द्वारका नई दिल्ली में ” विदेश से भारत पधारे, सुप्रसिद्ध साहित्यकारों के सम्मान ” में आयोजित काव्य गोष्ठी का बेहद यादगार, जानदार और शानदार आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय अलका सिन्हा जी, सुप्रसिद्ध कवयित्री एवं कहानीकार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती हिमाद्रि सिंह, माननीय सांसद लोकसभा शहडोल मध्य प्रदेश थीं। मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर भगतचंद्र हॉस्पिटल, विशेष सानिध्य आदरणीय ममता किरण जी, सुप्रसिद्ध कवयित्री एवं शायरा तथा विशेष रुप से विदेश से भारत पधारे सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती रमा शर्मा, सुप्रसिद्ध कवयित्री तथा श्री कपिल कुमार, सुप्रसिद्ध गज़लकार तथा काव्य सृजन महिला मंच की पूरी टीम की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। सरस्वती वंदना का सस्वर पाठ काव्य सृजन महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ0 संगीता शर्मा ‘अधिकारी’ द्वारा किया गया।
मां शारदे के माल्यार्पण दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती की वंदना के पश्चात अतिथि देवो भवाः के क्रम में अतिथियों के स्वागत सत्कार की परंपरा का निर्वहन किया गया जिसमें मंच पर उपस्थित सभी गरिमामय साहित्यकारों को काव्य सृजन महिला मंच द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान कर उनका सत्कार – सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन काव्य सृजन महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 संगीता शर्मा अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने कविता क्या है?? और उसका मूल प्रयोजन क्या है? पर अपने विचार रखते हुए कवि गोष्ठी का प्रारंभ किया और बताया कि इस काव्य सृजन महिला मंच के संस्थापक आदरणीय श्री शिव प्रकाश जौनपुरी जी हैं। तत्पश्चात उनके द्वारा काव्य सृजन महिला मंच की रूपरेखा, इसके प्रारम्भ और सतत प्रयासों की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।
किस प्रकार काव्य सृजन महिला मंच की पहली गोष्ठी जो बसंत पंचमी को दिनांक – 13/02/2019 को लोधी गार्डन के छोटे से प्रांगण से प्रारंभ हुई उसके बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, 2019 को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी चांदनी चौक में साहित्यिक – सामाजिक – एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में नौ महिलाओं को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात 30.06.2019 को एन डी तिवारी, नई दिल्ली में काव्य सृजन महिला मंच का वार्षिक महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें लगभग 40 से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया और लगभग 70 कवियों ने कविता पाठ किया। अभी हाल ही में 3 नवंबर, 2019 को काव्य सृजन महिला मंच ने इन एस प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए फैशन शो आयोजित किया जिसमें काव्य सृजन महिला मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राखी बिष्ट विजेता रहीं और काव्य सृजन महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा, डॉ0 संगीता शर्मा अधिकारी फर्स्ट रनर अप रहीं।
काव्य सृजन महिला मंच द्वारा अभी नवंबर माह में ही द्वारका कॉपरेटिव सोसायटी के साथ मिलकर कुछ अनाथ और निर्धन लड़कियों के विवाह समारोह में सहयोग प्रदान किया। अभी हाल ही 23/11/2019 को प्रेरणा दर्पण साहित्यिक मंच द्वारा को काव्य सृजन महिला मंच को उनकी विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया। 13/02/2019 से लेकर वर्तमान में 30/11/2019 तक इस संस्था द्वारा किए गए लगभग 5-6 बेहतरीन आयोजनों से सभी को परिचित कराया और साथ ही काव्य सृजन महिला मंच की प्रस्तावना और सामाजिक साहित्यिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे अथक, सकारात्मक, सृजनात्मक और सार्थक प्रयासों से भी सभी उपस्थितजनों को अवगत कराया गया जिसकी सभी के द्वारा करतल ध्वनि से भूरी – भूरी प्रशंसा की गई। काव्य सृजन महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा, डॉ संगीता शर्मा अधिकारी द्वारा इस काव्य गोष्ठी के मंच के माध्यम से सभी से यह अनुरोध किया गया कि आप सभी हमारे इस मंच से जुड़ें तथा अपना यथासंभव सहयोग प्रदान करें ताकि भविष्य में और अधिक बेहतर, सार्थक व सफल आयोजन किए जाते रहें।
काव्य सृजन महिला मंच द्वारा संयोजित-संचालित काव्य गोष्ठी में डॉ भगतचंद्र डायरेक्टर, भगत चंद्र हॉस्पिटल ने अपना सभागार कॉन्फ्रेंस हॉल तथा अन्य व्यवस्थाएं करके अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया और काव्य सृजन महिला मंच को अपने आगामी कार्यक्रमों को भी भविष्य में करने के लिए भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। काव्य सृजन महिला मंच द्वारा दिनांक 30/11/2019 को विदेश से भारत पधारे साहित्यकार मित्रों के सम्मान में आयोजित काव्य गोष्ठी में जापान से पधारी रमा शर्मा जी सुप्रसिद्ध कवयित्री, बेल्जियम से पधारे श्री कपिल कुमार जी, सुप्रसिद्ध गज़ल कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर भगत चंद्र जी डायरेक्टर भगत चंद्र हॉस्पिटल कार्यक्रम में विशिष्ट सानिध्य रही श्रीमती ममता किरण जी सुप्रसिद्ध कवित्री शायरा सभी ने अपनी कविताओं मुक्तक ग़ज़ल आदि रचनाओं का बहुत ही बेहतरीन पाठ किया।
इसी के साथ इस काव्य गोष्ठी में दिल्ली व दिल्ली के बाहर गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा आदि से पधारे अनेक प्रतिष्ठित कवियों आदरणीय श्री एम एल गर्ग जी, श्री अजय अक्स जी, श्री प्रदीप गर्ग पराग जी, श्री भगवान पांडे जी सुश्री मीनाक्षी भसीन जी श्रीमती सरिता जैन जी श्री मनोज जी, श्री अशोक ध्यानी जी तथा काव्य सृजन महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ0 संगीता शर्मा ‘ अधिकारी ‘, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमती राखी बिष्ट, राष्ट्रीय महासचिव, चित्रा चक्रवर्ती, राष्ट्रीय सचिव, कनुप्रिया जी ने भी अपनी बेहतरीन कविताओं की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। कार्यक्रम के अंत में काव्य गोष्ठी की अध्यक्ष श्रीमती अलका सिन्हा जी, सुप्रसिद्ध कवयित्री एवं कहानीकार ने अपने कविता संग्रह ” तेरी रोशनी होना चाहती हूं ” से बहुत ही बेहतरीन कविताओं का पाठ किया। साथ ही उन्होंने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में काव्य सृजन महिला मंच की पूरी टीम को एक बहुत ही सफल साहित्यिक अनुष्ठान के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं वा शुभाशीष देते हुए काव्य सृजन महिला मंच की पूरी टीम को लगातार ऐसे ही प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया।
मीडिया पार्टनर के रूप में प्रकृति दर्पण, समाचार निर्देश, शब्द शीला, मीडिया पंचायत, एक्सप्रेस न्यूज़ 7, चैनल 24 आदि द्वारा कार्यक्रम की पूरी मीडिया कवरेज की गई और भरपूर सहयोग प्रदान किया। अंत में इस बेहद जानदार व शानदार साहित्यिक काव्य गोष्ठी कार्यक्रम के समापन में काव्य सृजन महिला मंच की पूरी टीम राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ0 संगीता शर्मा ‘ अधिकारी ‘, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमती राखी बिष्ट, राष्ट्रीय महासचिव, चित्रा चक्रवर्ती, राष्ट्रीय सचिव, कनुप्रिया द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।