मुंबई । नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्मदिन का उत्सव अचल जागृति मिशन के तत्वावधान में 23 जनवरी को नजमा हेपतुल्ला सभागृह सांताक्रूज़(पूर्व) में मनाया गया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित कवि मंडली के साथ “वाह भाई वाह” कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मंच संचालन करते हुए श्याम अचल प्रियात्मीय ने कहा नेताजी क्रांतिकारी के साथ-साथ भारत माता के सच्चे सपूत थे।पहले सत्र के कार्यक्रम में श्रुति भट्टाचार्य एव आरजे आरती सैया ने नेताजी की जीवनी व उनके द्वारा लिखे गये प्रेम-पत्र को पढ़ कर उन्हें याद किया।महान विभूति की जयंती पर मुंबई से मसहूर शायर व कवि उपस्थित हुए सभी ने उन्हें नमन किया।
दूसरे सत्र में कवियों की महफ़िल ऐसी सजी की श्रोताओं द्वारा जयहिन्द-जयहिन्द का स्वर गूंजने लगा।आमंत्रित कवियों में रासबिहारी पाण्डेय, ज़नाब डॉ० वासिफ यार,गुलशन मदान,सतीश शुक्ला “रक़ीब”,संतोष सिंह, श्रीमति श्रुति भट्टाचार्या,श्रीमति मीनू मदान,ज़नाब जाकिर हुसैन “रहबर”, योगेश मिश्राा,जवाहर लाल निर्झर के साथ विशिष्ट कवियों में शिवपूजन बाबा-पागल, विनय शर्मा “दीप”,ऊषा सक्सेना, मुमताज अली,आनंद मिश्रा, आशीश द्विवेदी,शशि, डाॅक्टर अनीता ठक्कर,पुष्पा वर्मा, रेशमा अकील शेख,संजय अग्रवाल, सीमा सिंह, नम्रता कृष्ण और श्रीराम शर्मा आदि उपस्थित थे।जिनके द्वारा आयोजन किया गया था उनमें प्रमुख रूप से सह- आयोजक- सिद्धि टेलिवीज़न का बड़ा योगदान रहा,मीडिया पॉर्टनर- VidUnit media PV Ltd.,मीडिया प्रभारी-अमर त्रिपाठी,पत्रकार मुन्ना यादव मयंक,पत्रकार नामदार राही आदि उपस्थित थे।अंत में आयोजक श्याम अचल ने आये हुए सभी देशभक्तों,कवियों का आभार आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और समारोह का समापन किया।