ठाणे। साहित्यिक संस्था “नव साहित्य कुंभ” भारत के विभिन्न प्रदेशों से गीतकार,गज़लकार,कवियों को प्रत्येक सप्ताह आमंत्रित कर भव्य कविगोष्ठी का आयोजन कर रही है। दि• 15 अक्तूबर 2020 गुरूवार सायं 16 वें लाइव गोष्ठी का संचालन रामस्वरूप प्रीतम ने किया, जिसमें दिल्ली से बबिता पांडे, गाजियाबाद से प्रियंका गुप्ता, बहराइच से रिंकू सिंह राज और मुजफ्फरनगर से डाॅ तारिक अली ने काव्यपाठ किया। रविवार दि• 18 अक्तूबर 2020 सायं श्रीमती प्रमीला किरण के संचालन में 17 वें काव्यसंध्या में हाथरस से महावीर सिंह वीर, सिवनी से ब्रजेन्द्र मिश्रा, इंदौर से डाॅ प्रतिभा जैन प्रमित, छत्तीसगढ़ से समरनाथ मिश्रा ने बेहतरीन अंदाज़ में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम भिनगई (श्रावस्ती),अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई), संयोजक संजय द्विवेदी(कल्याण- महाराष्ट्र), सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर (लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा “दीप” (ठाणे-महाराष्ट्र)की देखरेख में सफलता प्राप्त हो रही है। कवि गोष्ठी उपरांत आमंत्रित सभी साहित्यकारों को संस्था द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई किया जाता है। कविगोष्ठी के अंत में संस्थापक ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया और गोष्ठी का समापन किया।संस्थापक ने बताया जिन्हें भी पढना, सुनना, जानना या सिखना है, वे नव साहित्य कुंभ फेसबुक पटल पर आकर सम्मिलित हो सकते हैं।