Home मुंबई अग्निशिखा महिला मंच की कवियत्रियों ने की यादगार गोष्ठी

अग्निशिखा महिला मंच की कवियत्रियों ने की यादगार गोष्ठी

853
0

ठाणे(पालघर)। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की मासिक काव्य गोष्ठी इस बार पालघर जिले में संस्था की सक्रिय सदस्य मीना मिश्रा जी के निवास पर 11 अगस्त २०१९ को शानदार वातावरण में सम्पन्न हुई। गोष्ठी का विषय पावस था, जिस पर सभी रचनाकारों नें अपनी रचनायें सुनाई। गोष्ठी की अध्यक्षता चंदा चक्रवर्ती ने की और मंच संचालन -कवि पवन तिवारी [महाराष्ट्र अकादमी से पुरस्कृत] ने बहुत ही शानदार ढंग से सम्भाला।

अलका पाण्डेय ने सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम की शुरुवात की। सभी मेहमानों व आये हुये कवियों का स्वागत मीना मिश्रा जी ने किया। नीरजा ठाकुर ने पावस पर बहुत सुंदर कविता सुनाई, कविता राजपूत ने अपनी सुरीले स्वर से सबके मन को जीत लिया। शोभना जी ने एक भजन सुनाया, अलका पाण्डेय ने गजल सुनाई। “ये भ्रष्टाचारकी खादी पहन कर मेरा नेता सयाना हो गया है। तो चंदा चक्रवर्ती राधा कृष्णा का सुंदर भजन, तो वहीं मीना मिश्रा ने पावस पर गीत सुनाया।

पवन जी ने काले बादल-नीले बादल सुनाया। आरती मिश्रा, दिनेश दुबे, इंसा दुबे, महेश दुबे, अर्चना दुबे ने सभी आये कवियों का स्वागत चाय व नाश्ता करा कर किया अग्निशिखा मंच की अध्यक्ष ने सबका आभार व्यक्त किया कि मीना मिश्रा व दुबे परिवार के सहयोग से एक शानदार गोष्ठी सम्पन्न हुई।

Leave a Reply