अतिसंवेदनशील कस्बा खेतासराय में शरारती तत्वों पर होगी ड्रोन कैमरे से निगरानी
जौनपुर। होली पर जिले में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। त्योहार की आड़ में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से निपटने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का सहारा लेगी। सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील कस्बा खेतासराय में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात रहेगी।
इसकी जानकारी देते हुए खेतासराय थाना के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर कस्बे में एक प्लाटून पीएसी, 30 हेड कांस्टेबिल, 30 कांस्टेबिल की तैनाती की जायेगी। इसके अलावा तीन थानाध्यक्ष और 10 उपनिरीक्षक की तैनाती रहेगी। वहीं ड्रोन के जरिए कस्बे के अति संवेदनशील इलाकों, चौराहों व मानीकला, गुरैनी, जमदहां समेत अन्य स्थानों व जुलूस के दौरान उपद्रव करने वाले शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी।
त्योहार के मौके पर आग से बचाव के लिए अग्निशमन दस्ते को भी विशेष रूप से तैनात किया जायेगा। बताते चलें कि खेतासराय कस्बा और मानीकला गांव जिले में अति संवेदनशील माना जाता है। पिछले कई वर्षों से यहां त्योहार में पुलिस प्रशासन खास अलर्ट रहता है।