रिपोर्टर : शंभुनाथ यादव
मुंबई के कांदिवली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। मुंबई के वेस्टर्न रेलवे के कांदिवली पश्चिम के एकतानगर की आनंदीबाई केनी चाल में अकेली नाबालिग बच्ची के साथ चार किन्नरों ने उसके घर मे घूस कर छेड़खानी व अश्लीलता करने की कोशिश कर रहे थे, तभी बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने जब बच्ची को बचाने पहुचे तो वे सब भौचक्के रह गए। चार किन्नर बच्ची के साथ यह कारनामा किये जा रहा था उसके बाद मदद के लिए पहुंचे लोगों ने उनको पकड़ने की कोशिश कि तो दो किन्नर भाग निकले। जब कि हाथ आये दो किन्नरों को लोगो ने पकड़ा और पहले की धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले ! गौरतलब हो कि कांदिवली के आनंदीबाई केनी चाल की झोपडपट्टी में गुरुवार को चार किन्नर भीख मांग रहे थे। ऐसे में इन किन्नरों की नजर एक घर पर पड़ी, उस घर में एक नाबालिग छोटी बच्ची अकेली खेल रही थी, अकेली बच्ची को देखकर ये लोग जबरदस्ती उसके घर में घूस गए और अंदर से दरवाजा बंदकर बच्ची के साथ छेडखानी करने लगे, ऐसे में बच्ची के चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्टा हो गए, भीड़ को आते देख चार किन्नरों में से दो भागने मे कामयाब हो गए और दो किन्नरों को स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया पहले पब्लिक ने जमकर धुलाई किया फिर इन्हें चारकोप पुलिस के हवाले कर दिया ! फिलहाल चारकोप पुलिस दोनों किन्नरों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करके फरार हुए दोनो किन्नरों की तलाश में जुट गई है। वैसे यह अपने आप में पहला अनोखा मामला देखने में आया है जहाँ पर ऐसे आरोप में किन्नरों का भी समावेश हो रहा है !