जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के गोरारी तिराहे पर मंगलवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पूछताछ में दोनों ने शाहगंज से बाइक चोरी करने की बात पुलिस को बताया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी मय हमराह कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार शाह, वीरेन्द्र कुमार यादव, और अमरनाथ यादव के साथ गोरारी तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी रानीमऊ की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख बाइक मोड़ने लगे। दोनों को संदिग्ध देख पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक समेत दोनों को दबोच लिया। वापस लौटने का कारण पूछने पर दोनों ने पुलिस को बताया कि दोनों ने यह बाइक शाहगंज से चोरी किए थे। इसी लिए डर से भाग रहे थे। पूछताछ में दोनों ने शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नवीन चंद्र पुत्र रामधारी निवासी डोमनपुर और सूरजभान पुत्र पलकधारी निवासी सहावैं बताया।