Home भदोही घर के सामने से गायब हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने खोजा

घर के सामने से गायब हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने खोजा

552
0

रिपोर्टः ए के फारूकी

भदोही:- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदानंद व हमराहियों की टीम ने क्षेत्र में चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का राजफाश करने में भदोही प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक अपराध एवं चौकी प्रभारी मोढ़ के नेतृत्व मे गठित टीम ने जगतीपुर गांव से 19 अक्टूबर 2020 को चोरी हुए ट्रैक्टर पावर ट्रैक न0 यूपी 66 एम 4741को 24 घंटे में ही बरामद किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जगतीपुर निवासी फूलचंद्र पंडित ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि गत 19 अक्टूबर को मेरे घर के सामने से खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मुखबिर की सूचना पर आज मंगलवार 20 10 2020 को समय सुबह 8:30 बजे हरिपट्टी मार्ग पर नहर पटरी से अभियुक्त पंकज शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा निवासी जगदीशपुर जिला भदोही को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त पंकज शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा निवासी जगदीशपुर थाना व जिला भदोही ने 19-10 -2020 को जगतीपुर ग्राम से फूलचंद पंडित के घर के सामने से उनका ट्रैक्टर चोरी किया था ।उपरोक्त अभियुक्त से पूछताछ करने पर मैं और मेरा साथी शहजादे उर्फ़ राजू अली मोहम्मद पप्पू निवासी का थाना भदोही ने ट्रैक्टर को चोरी किए थे। आज इलाहाबाद बेचने के लिए ले जाने वाले थे कि गिरफ्तार कर लिए गए। मेरा साथी शहजादे भाग गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी बताया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भदोही सदानंद सिंह व निरीक्षक अपराध चित्रकूट पुरी उप निरीक्षक सुनील यादव, का0रजनीश यादव, का0 रवि कुमार, का0 देवांशु यादव, का0 अखिलेश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply