Home भदोही पुलिस को मिली सफलता: स्कूल वैन का चालक आया गिरफ्त में

पुलिस को मिली सफलता: स्कूल वैन का चालक आया गिरफ्त में

1012
0

शनिवार को ज्ञानपुर के लखनों में स्कूल वैन में आग लगने की घटना के बाद फरार वैन चालक को पुलिस ने धर दबोचा। इस मार्मिक घटना में आग लगने से 18 बच्चे झाुलस गये थे।
पत्रकारों को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार को हुई मार्मिक घटना मारूति वैन में आग लगने से 18 बच्चे झुलस गये थे तथा मारूति वैन नं0 यूपी 66 एस0 4569 समय 07.45 बजे सुबह बच्चो को एस0सी0 कानवेन्ट स्कूल ले जाने वाले ड्राईवर मनोज कुमार यादव पुत्र गुलाबधर यादव निवासी इब्राहिमपुर थाना ज्ञानपुर भदोही द्वारा ले जाया जा रहा था कि ग्राम लखनो में मारूति वैन जो गैस सिलेण्डर से संचालित किया जा रहा था ।
जिससे उसमें आग लग जाने के कारण 18 बच्चे बुरी तरह झुलस गये थे।

संबंधित खबर : भ्रष्टाचार की मकड़जाल मे फंसी है मासूमों की जिन्दगी

कहा उक्त मार्मिक घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर यादवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कोतवाली ज्ञानपुर व क्राइम ब्रान्च/स्वाट टीम भदोही को निर्देशित किया गया था । इस घटना के सम्बन्ध में थाना ज्ञानपुर पर मु0अ0सं0 05/19 धारा 326,308,420 भादवि व मोटर वाहन अधिऩियम 1988 की धारा 52,66(3) व 207 MV ACT बनाम 1.वाहन स्वामी अशोक कुमार दूबे पुत्र ब्रह्मदेव दूबे निवासी दुल्हीपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 2. वाहन चालक मनोज कुमार यादव पुत्र अज्ञात 3. स्कूल प्रबन्धक/संचालक एस0 सी0 कान्वेट स्कूल ऩथईपुर रोड ज्ञानपुर थाना ज्ञानपुर भदोही व 4. प्रधानाचार्य एस0सी0 कान्वेट स्कूल थाना ज्ञानपुर भदोही पंजीकृत है।

उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के सभी पहलुओं पर नजर रखते हुए कोतवाली ज्ञानपुर तथा क्राइम ब्रान्च द्वारा सक्रियता के साथ अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास करते हुए घटना में नामित अभियुक्त वाहन चालक मनोज कुमार यादव पुत्र गुलाबधर यादव निवासी इब्राहिमपुर थाना ज्ञानपुर भदोही को दिनांक 13.01.2019 को ज्ञानपुर तिराहा ,गोपीगंज से गिरफ्तार कर लिया गया ।

पूछताछ का विवरण –पूछने पर घटना के मुख्य अभियुक्त वाहन चालक मनोज कुमार यादव ने बताया कि मै मिल्की ज्ञानपुर स्थित एस0 सी0 कानवेन्ट स्कूल के मालिक श्री सुशील कुमार दूबे पुत्र श्रीचन्द्र दूबे निवासी ग्राम गोसाईपुर अजयपुर थाना ज्ञानपुर की गाडी संख्या यूपी 66 एस0 4569 जिसमें एल0पी0जी0गैस सिलेण्डर लगा था को मै चलाता था । दिनांक 12.01.2019 को मै गाडी में बच्चो को लेकर स्कूल आ रहा था कि अचानक ग्राम लखनों के पास गाडी में गैस के रिसाव से आग लग गयी । बच्चे चिल्लाने लगे डर से मै जलती गाडी को ग्राम लखनो में छोड़ कर भाग गया ।

Leave a Reply